भारत में Skoda लॉन्च करने जा रहा अपनी पहली इलेक्ट्रिक गाडी Skoda Enyaq, जिसमे मिलेगी दमदार पॉवर और रेंज, देखे प्राइस

Skoda Enyaq EV Price, Launch Date, Features, Specifications and Range in Hindi: भारतीय बाजार में जल्द ही Skoda अपनी नई Enyaq EV को बिक्री के लिए लांच करने वाला है। यह कार नहीं पीढ़ी को देखते हुए डिजाइन की गई है और इसमें आपको कई सारे बेहतर फीचर्स भी नजर आने वाले हैं, इस साल फरवरी में अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए मिडिल लाइफ फेसलिफ्ट अपडेट भी इसका देखने को मिला था, इसके बाद अब Skoda Enyaq को लॉन्च करने की तेयारी हो चुकी है।

Skoda Enyaq लॉन्च (Upcoming Car Skoda Enyaq Launch Date in India)

Skoda भारती बाजार में भी तहलका मचाते हुए वह इलेक्ट्रिक कार को पेश करने वाला है। भारतीय बाजार में स्कोडा की पहली इलेक्ट्रिक कार 2024 की दूसरी 6 माह में बिक्री के लिए भारत में लाई जाने (Skoda Enyaq India Launch) वाली है. शुरुआत में इस इलेक्ट्रिक व्हीकल को भारत में सीपीयू रूट के जरिए बेचा जाएगा और यह देश में हुंडई के साथ-साथ वोल्वो जैसी कारों को भी टक्कर देते हुए आपको देखी जा सकती है.

Skoda Enyaq की पॉवर (Skoda Enyaq Engine Specifications)

इस गाड़ी के पावर की बात की जाए तो, इसके अंदर आपको काफी ज्यादा बेहतर पॉवर देखने को मिल जायेगी। यह अन्य गाडियों की तुलना में काफी अच्छा पॉवर प्रदान करेगी।

Skoda Enyaq EV Price, Launch Date, Features, Interior Design, Specifications and Range in Hindi
Upcoming Car Skoda Enyaq EV Interior Design

कंपनी की तरफ से आने वाले शानदार गाड़ी में आपको 52 किलो वाट, 58 किलो वाट 77 किलो वाट बैटरी विकल्प भी मिलने वाला है.

देगी 500 किलोमीटर की रेंज (Range of Skoda Enyaq)

आपको सबसे ज्यादा रेंज 77 किलो वाट वाले बैटरी बैकअप पर देखने को मिलेगी, जो की 500 किलोमीटर की रेंज के साथ आने वाली है.  इसी के साथ छोटी बैटरी पैक वाली गाड़ियों में 350 से लेकर 400 किलोमीटर तक की रेंज आपको आसानी से मिल जाएगी.

Skoda Enyaq EV कीमत (Skoda Enyaq Price in India)

Skoda Enyaq की इस कीमत के बारे में कंपनी द्वारा खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन आप अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह कर 40 लाख रुपये एक्स शोरूम (Skoda Enyaq Ex-showroom Price) से ज्यादा रहने वाली है और भारत स्पार्क मॉडल में यह 2.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन पर भी मिल सकती है.