Skoda Kylaq SUV Car Launch Date, Price, Mileage, Top Speed, Features and Specifications in Hindi: चेक रिपब्लिक की वाहन निर्माता Skoda की ओर से हाल ही में अपनी नई SUV का नाम ऐलान किया गया है, और इसको टेस्टिंग के दौरान अब तक कई बार देखा भी गया हिया. सामने आई नई Skoda Kylaq के कई तरह के नए फीचर्स भी दिए जा सकते हैं, वही हम आपको बताने वाले हैं कि, इस कब तक लांच किया जा सकता है और आपको इसमें कौन-कौन से नए फीचर्स देखने को मिलने वाले है.
Skoda Kylaq SUV Car in India
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस नई Skoda Kylaq SUV को हाल में टेस्टिंग के दौरान पुणे के आसपास भारत में देखा जा चुका है, वही कंपनी की ओर से इसे जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है. इसके पहले चरण में से टेस्ट किया जा रहा है, टेस्टिंग के दौरान देखी गई यूनिट में कुछ फीचर्स की जानकारी भी मिली है, जिसमें सिंगल पेन सनरूफ, रूफ रेल, शॉर्क फिन एंटीना जैसे फीचर्स नजर आ रहे हैं, इसके अन्य वेरियंट में कुछ और भी फीचर्स आपको देखने को मिले जाएंगे.
यूनिक डिजाईन / Unique Design and Colour Options
टेस्टिंग के दौरान Skoda Kylaq यूनिट को देखा गया उसका डिजाइन काफी यूनिक है और स्कोडा कुशाक की तरह ही यह नजर आ रहा है. साथ इसमें आपको LED लैंप डिजाइन काफी यूनिक मिलने वाला है, हालांकि कंपनी द्वारा अभी तक इस गाडी के नाम के अलावा किसी तरह की अभी कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है, ऐसे में कई लोग इसके बारे में ज्यादा जानने को बेताब है.
Skoda Kylaq पावरइंजन / Engine Configuration and Specs
Skoda Kylaq पावरइंजन की बात की जाए तो इसमे अन्य कारों की तरह एक लीटर के इंजन को दिया जा सकता है। जिसमें तीन सिलेंडर के साथ टर्बो इंजन दिया जाएगा, साथ ही मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को दिया जा सकता है।
Skoda Kylaq कब होगी लॉन्च / Launch Date in India
कंपनी की ओर से Skoda Kylaq के नाम के साथ ही जानकारी भी दी गई थी कि, इसे साल 2025 में लाया जा सकता है। वही मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इसे साल 2025 की पहली तिमाही में ही लॉन्च किया जा सकता है। वही इसकी संभावित कीमत 8 रुपये (Skoda Kylaq SUV Car Expected On Road Price in India) के आस-पास हो सकती है।