Somvati Amavasya 2024 Date, Time, Puja Vidhi, Mantra, Katha, Shubh Muhurt, Mahatv, Benefits, Advantages, Importance and Significance in Hindi: हिंदू धर्म में सोमवती अमावस्या का काफी महत्व माना गया है, ऐसे में यह दिन भाद्रपद 2 सितंबर 2024 को मनाइ जायेगी, इस अमावस्या को पितरों को भी समर्पित किया गया है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान ध्यान किया जाता है और इस दिन दान का भी काफी विशेष महत्व है. आइये जानते हैं की, अमावस्या में क्या दान करना चाहिए और इसका शुभ मुहूर्त क्या है.
कब है? सोमवती अमावस्या (Somvati Amavasya 2024)
हिंदू धर्म में मान्यता है की, अमावस्या तिथि को काफी शुभ माना गया है और यह पितरों के लिए सबसे महत्वपूर्ण मानी गई है. यदि कोई पितृ दोष से पीड़ित है तो वह इस दिन विशेष ध्यान और पूजन अर्चन करके पितृ दोष मुक्त हो सकता .है इस बार पंचांग के मुताबिक पत्र पर अमावस्या 2 सितंबर 2024 को मनाई जाएगी. इस दिन सोमवार की वजह से इसे सोमवती अमावस्या भी कहा गया है, कुछ क्षेत्रों में इसे भादो अमावस्या है. यह भादो अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है, आइये जानते हैं की इसकी तिथि और शुभ पूजन विधि।
Somvati Amavasya 2024 Shub Mahurat
सोमवती अमावस्या का शुभ मुहूर्त के बारे में बता दे की, इस तिथि का आरंभ, 2 सितंबर 2024, प्रातः 05 बजकर 21 मिनट पर होगा. भाद्रपद माह की अमावस्या तिथि समाप्त 3 सितंबर 2024, प्रात 07 बजकर 24 मिनट पर होगी।
इस तरह से करे पूजा अर्चना / Somvati Amavasya 2024 Pooja Archana Vidhi
सोमवती अमावस्या पर सूर्योदय से पहले नदी में स्नान करना चाहिए, इसके बाद सूर्यदेव को जल का अर्घ्य दें। इस दौरान कर्मकांड के साथ अपने पितरों का तर्पण करें। उसके बाद कच्चे दूध में दही और शहद मिलाकर महादेव का अभिषेक करें और इस दौरान चौमुखी घी का दीपक जलाकर शिव चालीसा का पाठ और आरती करें। सोमवती अमावस्या पर अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए उपवास करना अति शुभ माना गया है, इसलिए व्रत को करे उनके लिए कुछ दान जरुर करे।
यह उपाय जरुर करे / Somvati Amavasya 2024 Upaay and Mahatava
सोमवती अमावस्या पर इस दिन पीपल के पेड़ पर सुबह जल चढ़ाना चाहिए, इसके बाद शाम में भी दीपक जलाएं जिससे की घर में सुख-समृद्धि का वास होता है और शांति बनी रहती है। सोमवती अमावस्या के दिन जरूरतमंद लोगों को अन्न का दान करना चाहिए।