किसान का यह गरीब बेटा आज घूमता है रोल्‍स रॉयस और खुद के हेलीकॉप्‍टर में, जानिये Ravi Pillai की सफलता की कहानी

Son of Farmer Ravi Pillai Success Story in Hindi: RP ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन बी. रवि पिल्लई का नाम तो शायद आप सभी ने जरूर सुना होगा जो की, 2022 में काफी सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने 100 करोड रुपए का एयरबस H145 हेलीकॉप्टर (Ravi Pillai Helicopter) खरीदा था, इसके बाद से लगातार सुर्खियों में बने हुए थे. आज हम आपको इनकी सक्सेस स्टोरी के बारे में बताने वाले हैं जो की साधारण किसान परिवार के बेटे थे.

रवि पिल्लई की सफलता की कहने (Ravi Pillai Son of Farmer Success Story in Hindi)

आज इन्होंने अपनी मेहनत के दम पर काफी बड़ा मुकाम हासिल किया है, उन्होंने पढ़ाई के दौरान ही साहूकार से ₹100000 उधार लेकर चित फंड कंपनी शुरू की और उसे कामयाबी के स्तर पर पहुंचा है. आज उनकी कंपनी 70,000 से भी अधिक लोग काम करते हैं.फोब्स के मुताबिक उनकी नेटवर्क इस समय 3.2 अरब डालर तक पहुंच चुकी है.

गरीब किसान परिवार से आते है (Son of Farmer Ravi Pillai Family)

आपको बता दे कि इनका जन्म 2 सितंबर 1953 को केरल में कोल्लम जिले के छोटे से गांव में हुआ था और उनके परिवार खेती किसानी से अपना भरण पोषण करता था. कई बार स्थिति काफी अधिक खराब हो जाती थी, इसलिए कई बार परिवार वालों को खाना तक भी नहीं मिल पाता था,

Ravi Pillai Son of Farmer Success Story in Hindi language
Ravi Pillai Son of Farmer Success Story in Hindi

लेकिन रवी पिल्लई ने शिक्षा को काफी अहमियत दी और उन्होंने कोच्चि यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया पढ़ाई के दौरान उन्होंने ठान लिया था कि, उन्होंने नौकरी नहीं करनी है, बल्कि वह बिजनेस करना चाहते हैं.

खुद की खोली चिट फंड कंपनी (Ravi Pillai Company Name)

इसके बाद इन्होंने उधार पैसे लेकर अपनी खुद की चिट फंड कंपनी शुरू की, इस बिजनेस से पैसे कम कर अपना लोन चुकाया और मुनाफे के पैसे को जमा करते रहे. इसके बाद खुद की कंस्ट्रक्शन कंपनी शुरू कर दी, लेकिन मजदूर की समस्या के कारण अपनी कंपनी बंद करनी पड़ी.

150 लोगों से हुई शुरुआत

उसके बाद 1978 में भारत छोड़कर सऊदी अरब चले गए, इस इस्लामी देश में उन्होंने कंस्ट्रक्शन और ट्रेडिंग का बिजनेस शुरू किया जल्दी उन्होंने सऊदी अरब में 150 लोगों के साथ अपनी एक कंपनी (Ravi Pillai Company in Dubai) शुरू कर दी. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उनका कंस्ट्रक्शन बिजनस दिन दोगुना और रात चौगुना फैला। उन्हें दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियों से ठेके मिले। आज उनका व्यवसाय वह होटल, स्टील, गैस, सीमेंट, और शॉपिंग मॉल्स तक फैला है। साल 2010 में उन्हें पद्म श्री और 2008 में प्रवासी भारतीय सम्मान दिया गया।

दुनिया के टॉप अमीरों में शामिल

Ravi Pillai के पास आज करोड़ों रुपयों की महंगी गाड़ियां और 100 करोड़ रुपये का एयरबस चॉपर भी है। फोर्ब्स के नुसार आज इनकी नेटवर्थ 3.2 अरब डॉलर (Ravi Pillai Net Worth) तक पहुच चुकी है और वह दुनिया के टॉप 1000 अमीरों में शामिल हैं।

Leave a Comment