South Indian Actress Bindu Madhavi Desi Look in Saree Images: आज बिंदु माधवी उन अभिनेत्री में से एक है, जिन्होंने तमिल और तेलुगु फिल्मों में काफी अच्छा काम किया है। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम (Bindu Madhavi Instagram id) पर कई सारी तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें अपने उनके देसी लुक को देख सकते है। इन तस्वीरों को देखने के बाद साउथ किया एक्ट्रेस काफी खूबसूरत नजर आई है, इस फोटो में आप उन्हें सिल्क की साड़ी पहने हुए देसी लुक के अंदाज में देख सकते हैं।
बिंदु माधवी देसी लुक (South Indian Actress Bindu Madhavi Desi Look in Saree)
आपको बता दें कि, बिंदु 13 साल से तमिल फिल्मों में अभिनय कर रही हैं। यह तस्वीरें उन्होंने 10 Year Challenge के रूप में शेयर की है। वह तस्वीर में retro hairstyle नजर आ रही है। इसमें इनका लुक बिल्कुल स्मिता जैसा नजर आ रहा है।
बोल्ड एक्ट्रेस के रूप में बनाई पहचान (Bindhu Madhavi Bold and Glamorous Look)
जानकारी के लिए बता दे की, 32 वर्षी विनती माधवी एक बोल्ड एक्ट्रेस के रूप में जानी जाती है।
इन्होंने कई फिल्मों में अपना काफी बोल्ड अंदाज पेश किया है, अब यह सिर्फ तमिल फिल्मों में ही काम करती है। वही बिंदु ‘वेप्पम’ जैसी कई हिट फिल्मों में भी देखी जा चुकी है। यह अभिनेत्री सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है और अपनी फिल्मों में एक्टिंग से ज्यादा बढ़ाने इसको लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी हुई रहती है।
‘okkisham’ मूवी से की करियर की शुरुआत (Bindu Madhavi Movies)
आज उनको फिल्म ‘Kazhugu’ के माध्यम से तमिल फिल्म जगत में एक लोकप्रिय अभिनेत्री के रूप में पहचान मिली थी, भले ही उनकी पहली ‘Pokkisham’ थी। इस फिल्म में उनके अदाकारी को काफी काफी पसंद किया गया था। साथ ही इस फिल्म में उनके कुछ बोल्ड सिंस भी थे जो कि, लोगों को काफी पसंद आए थे। ऐसे में उनकी देसी लुक में तस्वीरें शेयर होना काफी हैरान कर देने वाला है और फेंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद करते हुए देखे जा सकते है।
उनकी यह यह तस्वीर कुछ पुरानी है, लेकिन इसमें वह काफी बोल्ड नजर आ रही है जिसकी वजह से फेंस उनकी तारीफ करते हुए भी देखे जा सकते हैं।