South Indian Actress Kajal Aggarwal Desi Look in Saree HD Wallpaper: आज के समय में साउथ की खूबसूरत और मशहूर एक्ट्रेस में से एक काजल अग्रवाल है जो कि, अपनी एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बना चुकी है. अब तक इन्होंने कहीं बड़े स्टार्स के साथ में कई बड़ी फिल्मों में काम करके एक अपनी अलग ही पहचान बनाई है, ऐसे में आज देश भर में उनके काफी लोग दीवाने हैं और उनके लुक्स को भी पसंद करते हैं.
काजल अग्रवाल देसी लुक (Kajal Aggarwal Desi Look in Saree HD Photos)
काजल अग्रवाल आज अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने स्टाइलिश लुक्स को भी लेकर चर्चाओं में रहती है और वह अक्सर अपनी लेटेस्ट फोटोस में अपने देसी लुक को शेयर करते हुए नजर आ जाएंगे, हाल ही में उन्होंने रेड कलर की शिमरी साड़ी में अपने हुस्न का जलवा बिखरा है जो कि, लोगों ने काफी पसंद किया है.
साड़ी लुक में फोटो किये शेयर (Kajal Aggarwal Desi Look in Saree HD Images)
काजल ने इस साड़ी के साथ-साथ एक पर्स भी केरी किया हुआ है जो की काफी ग्लोसी लुक प्रदान करता हुआ नजर आ रहा है. फेंस को काजल का देसी लुक काफी पसंद आया है, अक्सर वह अपने फोटोस और वीडियो में आपको देसी लुक में देखने को मिल जाएगी, आज साउथ से लेकर बॉलीवुड तक काजल अग्रवाल के फैंस उन्हें पसंद करते हुए देखे जा सकते है. काजल अपनी सादगी से आज लाखो फेंस के दिलो को जीतते हुए नाजर आ रही है.
‘क्यों! हो गया न‘ सेकिया फिल्मो में डेब्यू (South Indian Actress Kajal Aggarwal Desi Look in Saree)
साउथ की अदाकारा काजल अग्रवाल ने वैसे तो तमिल और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा काम किया है और कई फिल्मे अब तक इनकी आ चुकी है, लेकिन हिंदी सिनेमा में भी अच्छी खासी धाक जमाई है. ‘क्यों! हो गया न’ से इन्होंने डेब्यू किया था. पर तेलुगू फिल्म ‘मागाधीरा’ से इन्हें पहचान मिली. साल 2009 में ये रिलीज हुई थी. पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो इन्होने गौतम किचलू संग सात फेरे लिए थे, गौतम पेशे से बिजनेसमैन हैं और आज दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम नील है.