South Indian Actress Sreeleela Desi Look in Saree Images: साउथ की फिल्म दुनिया में एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली एक्ट्रेस श्रीलीला सोशल मीडिया पर आज काफी ज्यादा एक्टिव रहती है और अपने अक्सर फोटोस और वीडियो शेयर करते हुए देखी जा सकती है. उनके हर एक लुक बहुत ही कमाल के होते हैं और हाल ही में उनके कुछ देसी लुक में फोटो भी सामने आए हैं जो की काफी खूबसूरत लग रहे है।
एक्ट्रेस श्रीलीला का देसी लुक (South Actress Sreeleela Desi Look in Saree Photos)
श्रीलीला (Sreeleela Desi Look) के बारे में बता दे कि, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2019 में की थी, जिसके बाद उन्हें कई फिल्मो में देखा जा चुका है और अब तक वह काफी हिट रही है. वहीं श्रीलीला देसी लुक से भी वह काफी ज्यादा पसंद की जाती है. एक्ट्रेस ने हाल ही में कुछ पिंक कलर की प्लेन साड़ी और हाफ स्लीव ब्लाउज में अपने फोटो शेयर किए हैं जो की, इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा प्रिंस के द्वारा पसंद की जा रहे हैं. इस साड़ी लुक को आप भी देख सकते हैं.
5.8 मिलियन फॉलोअर्स / Sreeleela Instagram Account Id
श्रीलीला अक्सर अपनी साड़ी लुक में फोटो शेयर करते हुए नजर आती है, जिसके कारण फेंस उनकी काफी तारीफ करते हुए नजर आते हैं. आज सोशल मीडिया पर उनके लगभग 5.8 मिलियन फॉलोअर्स (Sreeleela Instagram Followers) है जो कि, उन्हें फॉलो करते हुए देखे जाते हैं और उनके सभी फोटो को काफी पसंद करते हैं. आप इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके कई सारे देसी लुक में फोटो देख सकते हैं जो की, फेंस द्वारा काफी ज्यादा पसंद किये जाते हैं.
सर्वश्रेष्ठ महिला प्रथम फिल्म कन्नड़ का खिताब जीता / Kanad Actress Sreeleela Movies
श्रीलीला के बारे में बता दे कि, उनका जन्म 2001 14 जून को हुआ है, एवं मूल रूप से एक अमेरिकी अभिनेत्री है जो कि इस समय मुख्य रूप से कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में काम करते हुए देखी जाती है. उन्होंने 2019 में अपने करियर की शुरुआत की थी और उन्हें SIIMA पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ महिला प्रथम फिल्म कन्नड़ का खिताब भी जीत चुकी है, और 2021 में पेली सांडाड के साथ तेलुगु सिनेमा में प्रवेश किया। उसने तब से 2022 की एक्शन कॉमेडी धमाका में अभिनय किया है।