Srikanth Bollapally Success Story in Hindi Language: आज हम आपको एक ऐसे इंसान की कहानी बताने वाले हैं, जिन्होंने कभी ₹1000 महीने की नौकरी की थी लेकिन आज वह 70 करोड़ सालाना की कमाई करते हुए देखी जा सकते हैं. आज उनकी मेहनत और संकल्प काफी रंग लाई है और उन्होंने इस व्यवसाय में काफी कमाई की है.
निजामाबाद के श्रीकांत बोल्लापल्ली कहानी (Srikanth Bollapally Success Story in Hindi)
आज हम आपको निजामाबाद के श्रीकांत बोल्लापल्ली के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने 10वीं बाद पढ़ाई छोड़ फूलों का व्यवसाय किया और आज वह 52 एकड़ में फूलों की खेती कर रहे हैं, उनके व्यवसाय का सालाना टर्नओवर 70 करोड रुपए है और 200 से भी अधिक लोगों को उन्होंने अपने व्यवसाय के माध्यम से रोजगार प्रदान किया है,
गरीबी में बिता बचपन / Srikanth Bollapally Achievement Story
बता दे कि, कभी श्रीकांत ₹1000 महीने की नौकरी क्या करते थे और आज 70 करोड रुपए सालाना का कारोबार करते हुए देखे जाते हैं. गरीबी में पहले-बड़ी श्रीकांत ने अपनी मेहनत और लगन से न सिर्फ खुद को सफल बनाया बल्कि 200 से ज्यादा लोगों को रोजगार भी प्रदान किया है, इन्होंने फूलों की खेती में अपार संभावनाएं देखी और थोड़ी सी मेहनत करके कामयाबी हासिल की है, श्रीकांत फूलों का सफल व्यवसाय करते हुए देखे जाते हैं.
दसवीं बाद करने लगे काम / Srikanth Bollapally Accomplishment Story
तेलंगाना के निजामाबाद जिले के छोटे से गांव में जन्मे श्रीकांत का बचपन काफी ग़रीबी में बीता है और किस परिवार से होने के बावजूद उनके जीवन में कर्ज एक बड़ा हिस्सा था, श्रीकांत बोल्लापल्ली पढ़ाई करके अपनी स्थिति सुधारना चाहते थे, लेकिन दसवीं के बाद उनके माता-पिता ने उन्हें पढ़ने में असमर्थ तथा जाता है, उसके पास 16 साल की उम्र में परिवार की मदद करने के लिए बेंगलुरु चले गए और उन्होंने रिश्तेदार क्या रहकर फूलों की खेती और उसे जुड़े कामों में मदद करनी शुरू कर दी, इसके लिए उन्हें ₹1000 महीना मिलता था.
कम पूजी में किया काम / Srikanth Bollapally Successful Outcome Story
वहां काम करते हुए उन्हें फूलों की खेती और इसकी मार्केटिंग का अच्छा अनुभव हो चुका था ,उन्होंने देखा कि फूलों की खेती में सफलता के अपार संभावना है यह देखकर उन्होंने खुद का बिजनेस शुरू करना चाहे बिना किसी आर्थिक मदद के उन्होंने बहुत ही कम पूंजी से किसानों से फूल खरीद कर उनका व्यापार करना शुरू कर दिया और उसके बाद 1997 में बेंगलुरु शहर में छोटी सी फूलों की दुकान खोली.
10 एकड़ जमीन पर फूलों की खेती / Srikanth Bollapally Hit Winner Story
उसके बाद उन्होंने फूलों की खेती करने का फैसला लिया और सबसे बड़ी चुनौतियों के सामने पूंजी थी, पारंपरिक खेती की तुलना में प्रति एकड़ ज्यादा खर्च होता है, ऐसे में निवेश ज्यादा होने के कारण जोखिम भी अधिक था, ऐसे में उनके पास कुछ बचत थी और अधिक सहायता के लिए उन्होंने राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड से संपर्क किया अपनी सारी जमा पूंजी निवेश करके उन्होंने 10 एकड़ जमीन पर फूलों की खेती शुरू की जो, अब बढ़कर 52 एकड़ तक पहुंच चुकी है.
70 करोड रुपए से भी अधिक टर्नओवर / Srikanth Bollapally Net Worth and Turnover in Rupees
आज श्रीकांत बेंगलुरु के पास डोडबल्लापुर में अपने भवन एकड़ के फॉर्म में 12 तरह के फूल उगते हुए नजर आते हैं, जिसमें गुलाब जरबेरा जिप्सोफिला और अन्य फुल शामिल है. इन्हें ग्रीनहाउस और पॉलीहाउस तरीके से उगाया जाता है और देश भर में अपने ग्राहकों के साथ 200 से अधिक लोगों की एक टीम के साथ काम करते हुए नजर आ रहे हैं और आज उनका सालाना टर्नओवर 70 करोड रुपए से भी अधिक देखा जाता है.