27 की उम्र में उठा पति का साया, और आज 52 की उम्र में कमा रही 45 लाख रुपये सालाना, देखे Subuhi Naaz की सफलता की कहानी

Subuhi Naaz Success Story in Hindi: आज के समय में बढती उम्र किसी भी शख्स के लिए काफी मुश्किल भरी हो सकती है, जब वह कोई बिजनेस शुरू करना चाहता है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने आज 51 साल की उम्र में भरकर दिखाया है जो शायद एक नौजवान भी नहीं कर सकता है.

Subuhi Naaz की सफलता की कहानी (Subuhi Naaz Success Story in Hindi)

आज हम आपको 51 साल की सुबुही नाज (Subuhi Naaz) के बारे में बताने वाले हैं, उनके पति का सर से साया उठने के बाद उन्होंने रेडीमेड कपड़े बेचने का काम शुरू किया. वहीं बेटे ने पढ़ाई के दौरान उन्हें एक सलाह दी यह सलाह काफी काम आई और 47 साल की उम्र में उन्होंने फिश फार्मिंग शुरू कर दी.

आज वह फिश फार्मिंग की मदद से काफी ज्यादा पैसे कमा रही है और आज उन्होंने अपना खुद का बिजनेस शुरू कर दिया है, जिसकी सालाना टर्नओवर आज 45 लाख रुपए है. इसके साथ ही आपको बता दे कि इन्हें नेशनल अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.

जल्द छुटा पति का साथ

सुबुही नाज के बारे में बता दे कि. उनकी शादी के कर 3 साल बाद यानी 1997 में उनके पति का निधन हो गया.

Success Story of Subuhi Naaz Hindi Mein
Subuhi Naaz Success Story In Hindi Language

उस समय उनकी उम्र 27 साल थी और उनका एक बेटा अब्दुल रहमान था, उनके सामने घर चलाने का संकट पैदा हो गया था और उन्होंने जनवरी 1998 में वाराणसी में रेडीमेड दुकान खोली दुकान से उन्हें इतनी कमाई होने लगी कि, वह अपने घर का खर्चा चला सके उसके बाद उन्होंने बेटे को पढ़ना शुरू किया.

दो साल में 83.6 मीट्रिक टन मछली का उत्पादन / Subuhi Naaz Successful Outcome Story

Subuhi Naaz Success Story Net Worth and Turnover in Rupees: जब उन्होंने अप खुद का फिश फार्मिंग के बारे में सोचा उस समय उन्हें PMMSY से जुड़ी कई सुविधाएं भी मिलीं। साथ ही सरकार ने सुबुही को बिजनेस शुरू करने के लिए 30 लाख रुपये की सब्सिडी भी प्रदान की गयी, इसके बाद उन्होंने एक प्लांट लगाकर मछली का उत्पादन शुरू कर दिया।

सुबुही का फिश फार्मिंग का बिजनेस चल पड़ा, इसके बाद साल 2022 और 2024 के बीच 83.6 टन मछली का उत्पादन किया। इतने उत्पादन के कारण उन्हें नेशनल फिश फार्मर अवॉर्ड 2024 से सम्मानित किया गया। सुबुही बताती हैं कि, वित्त वर्ष 2023 में उन्होंने 30.2 टन और वित्त वर्ष 2024 में 36.4 टन मछली का उत्पादन किया है, जिससे वह आज काफी पेसे कमा रही है।

Leave a Comment