दुसरी कम्पनी को मोबाइल फ़ोन को देख कर बना दी खुद की स्मार्टफ़ोन कम्पनी, आज है करोड़ो रूपए का टर्नओवर, देखे

Success Story of Kannav Thukral Founder of Blackzone Mobile in Hindi: आज हम बात करने वाले हैं दिल्ली के कन्नव ठुकराल (Kannav Thukral) की जिन्होंने पढ़ाई छोड़कर पढ़ाई के बाद नौकरी की रहा चुन्नी थी, लेकिन उनके पिता स्पेयर पार्ट्स का काम करते थे कुछ समय बाद उन्हें नौकरी पसंद नहीं आई और उन्होंने भी अपने पिता के बिजनेस में हाथ बैठना शुरू कर दिया.

कन्नव ठुकराल (Kannav Thukral) की सफलता की कहानी (Success Story of Blackzone Mobile Founder Kannav Thukral In Hindi)

इसके बाद कन्नव ठुकराल (Kannav Thukral) ने मोबाइल फोन बनाने का आइडिया आया, पहले नामी कम्पनी के फोन मांगवाकर बेचने लगे, उसके बाद उन्होंने खुद की फैक्ट्री शुरू की और Blackzone नाम से स्मार्टफोन बनाने लगे, आज उनके इस कंपनी के स्मार्टफोन लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद भी किया जा रहे हैं और यह काफी बिकते हुए भी नजर आते हैं, आज उनके इस स्मार्टफोन की डिमांड श्रीलंका और नेपाल में भी देखी जाती है.

Blackzone की शुरुआत की (Founder of Blackzone Mobile Success Story of Kannav Thukral in Hindi)

आपको बता दे कि, कन्नव ठुकराल (Kannav Thukral) की कम्पनी के द्वारा बनाए गए स्मार्टफोन की डिमांड आज ग्रामीण इलाकों में काफी ज्यादा देखी जाती है, और इसकी वजह से आज कंपनी का टर्नओवर भी 110 करोड रुपए में पहुंच चुका है.

Kannav Thukral Success Story Founder of Blackzone Mobile
Success Story of Kannav Thukral Blackzone Mobile

नेटवर्क इंजीनियर की नोकरी शुरू करी (Blackzone Mobile Founder Success Story of Kannav Thukral in Hindi)

आपको बता दे कि कन्नव ठुकराल (Kannav Thukral) के पिता लुधियाना के रहने वाले हैं और कारोबार के सिलसिले में दिल्ली आए तो यही के होकर रह गए, स्कूटर के पार्ट्स की दुकान चलाने लगे वही दिल्ली में ही संदीप का भी जन्म हुआ, इसके बाद उन्होंने पढ़ाई दरबारी लाल डीएवी मॉडल से हुई। फिर दिल्ली विश्वविद्यालय से कामर्स में ग्रेजुएशन किया उसके बाद NIIT से GNIIT कोर्स भी कर लिया और वहीं से उन्हें प्लेसमेंट भी मिल गया। उसके बाद ल्यूसेंट टेक्नोलोजीज में नेटवर्क इंजीनियर की नौकरी भी मिल गई।

2016 में Blackzone कम्पनी की रखी नीव (Success Story of Kannav Thukral Blackzone Founder in Hindi)

2016 में उन्होंने Blackzone नाम से स्मार्टफोन का निर्माण शुरू करना कर दिया करना शुरू किया और खुद की कंपनी खोल दी. यूपी बिहार वेस्ट बंगाल समेत आज किन राज्यों में इसकी बिक्री होते हुए देखी जाती है. 10,000 से कम कीमत वाले स्मार्टफोन की डिमांड आज मार्केट में काफी ज्यादा देखी जाती है, इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने स्पीकर और स्मार्ट वॉच वगैरा भी बनाना शुरू कर दिया.

टर्नओवर 110 करोड रुपए पंहुचा (Success Story of Kannav Thukral Founder of Blackzone in Hindi)

मौजूदा समय में उनकी कंपनी का टर्नओवर 110 करोड रुपए तक पहुंच चुका है और आज उनके स्मार्टफोन को भारत के ग्रामीण इलाकों को ध्यान में रखकर तैयार किया जाता है और इन्हें श्रीलंका और नेपाल जैसी जगहों पर भी एक्सपोर्ट किया जा रहा है।