TV Actress Sumbul Touqeer Desi Look in Saree Images: टीवी एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर खान आज एक फेमस एक्ट्रेस के रूप में जाने जाती है, जब से इन्होंने बिग बॉस 16 (Bigg Boss Season 16 Contestant Sumbul Touqeer Khan) में भाग लिया था, उसके बाद से उनकी चर्चाएं और भी ज्यादा होते हुए देखी जा सकती है और उसके बाद उनके कई सारे फेंस (Sumbul Touqeer Khan Instagram Followers) भी शल मीडिया पर काफी बढ़ चुके हैं, आज हम आपको समूह तो फिर से जुड़ी हुई कुछ एवं जानकारियां बताने वाले हैं, साथ ही उनके द्वारा शेयर किए गए फोटोस और वीडियो के बारे में भी जानकारी देंगे.
सुम्बुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Desi Look in Saree Photos)
सुम्बुल तौकीर को बिग बॉस 16 के घर में काफी ज्यादा लोगों द्वारा पसंद भी किया गया था, इसके साथ ही अब तक कई सारे टीवी सीरियल्स (TV Serials) में देखी जा चुकी है और उन्होंने काफी अच्छा नाम भी कमाया है. सुम्बुल तौकीर को शो इमली में काफी ज्यादा पसंद किया गया था ,उनकी आंखों की मस्तियां देखकर हर कोई उन्हें देख शर्मा जाता है, उनका चुटकुला अंदाज आज सभी को पसंद आता है.
सोशल मीडिया पर एक्टिव / Sumbul Touqeer Khan Instagram Account Id
ऐसे में यह भी अपने फेंस को खुश करते हुए अक्सर अपने फोटोस और वीडियो शेयर करते हुए देखी जाती है, सुम्बुल तौकीर के बारे में बता दे कि, इनका जन्म उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हुआ है, उनकी उम्र इस समय 18 साल है, लेकिन आज उन्होंने काफी बेहतर काम करके इंडस्ट्री में अच्छा नाम कमाया है.
लोगों ने प्यार से इमली के नाम से भी बुलाते हैं, वहीं के पिता का नाम तौकीर खान और वह डांस कोरियोग्राफर है. इस एक्ट्रेस ने काफी मेहनत के दम पर आज इस मुकाम को हासिल किया है और अब तक यह कई सारे शो में काम कर चुकी है.
11 साल की उम्र में किया डेब्यू / Sumbul Touqeer Desi Look in Saree Pics
सुम्बुल ने 11 साल की उम्र में ही अपना डेब्यू किया था, 2014 में बिग मैजिक चैनल के शो ‘अकबर बीरबल’ से डेब्यू किया था। इसमें उनका किरदार उतना लाइमलाइट में नहीं आया था, जितना अब वह लोगों के बीच पॉप्युलर हुई हैं। उन्हें वैसे बचपन से डांस का शौक था।
फिल्मो में भी किया काम / Movies and TV Shows
वही बता दे की, सुम्बुल तौकीर खान ने फिल्मों में भी काम किया है। वह आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘आर्टिकल 15’ में नजर आ चुकी हैं, यह एक्ट्रेस की डेब्यू फिल्म थी। इसके अलावा वह ‘इशारों इशारों में’ और ‘चंद्रगुप्त मौर्य’ जैसे चर्चित टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं।