जबरदस्त लुक और फीचर्स के साथ में Suzuki ने अपने नये Avenis Scooter  को किया लॉन्च, देखे इसके फीचर्स और प्राइस

Suzuki Avenis Scooter Price, Launch Date, Mileage, Review, Features and Specifications in Hindi: अब तक भारतीय बाजार में अपने सुजुकी मोटरसाइकिल काफी ज्यादा पसंद किया है, लेकिन अब सुजुकी कंपनी द्वारा हाल ही में अपना नया स्कूटर Suzuki Avenis Scooter  को नए बोल्ड लुक में लॉन्च कर दिया गया है और यह चार नए वाइब्रेंट कलर्स और आकर्षक बॉडी ग्राफिक्स के साथ बाजार में मिलते हुए देखा जा सकता है. यदि आप भी अपने लिए स्कूटर खरीदना चाह रहे हैं तो, आप एक बार सुजुकी के इस स्कूटर की खासियतों के बारे में जरूर जान ले, इसका कम प्राइस के साथ में आपको बेहतर माइलेज प्रदान करने में सक्षम है.

Suzuki Avenis Scooter लॉन्च (Suzuki Avenis Scooter Launch Date in India)

पावरफुल बाइक और स्कूटर बनाने वाली कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 2024 मॉडल सुजुकी अवनीश स्कूटर को लांच कर दिया गया है, इस स्कूटर को 125cc स्कूटर सेगमेंट में ग्राहक को के लिए उपलब्ध करवाया है जो कि, इस सेगमेंट में एक बेहतर ऑप्शन माना जा रहा है. इसके साथ ही इस स्कूटर में आपको चार बेहतरीन कलर ऑप्शंस में प्रदान किया जा रहा हैं.

खास लुक और डिजाइन / Scooter Avenis Look and Design 

लुक और डिजाइन की बात की जाए तो अवनीश के किनारो पर बोर्ड अक्षरों में सुजुकी स्कूटर लिखा हुआ है वहीं इसके स्टेट लुक को या और भी ज्यादा निखारते हुए नजर आ रहा है

Suzuki Avenis Scooter Price, Launch Date, Mileage, Review, Features and Specifications in Hindi
Suzuki Avenis Scooter in India

यह युवा भारतीय राइडर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है वही बताया जा रहा है कि इस समय यह काफी बेहतर माइलेज प्रदान कर रहा है और इसमें आपको बहुत सारे कई सारे फीचर्स भी प्रदान किया जा रहे हैं जो कि इसे और भी बेहतर बनाते हैं

मारुति सुजुकी फीचर्स / Features and Specs 

मारुति सुजुकी के फीचर्स की बात की जाए तो इसके अंदर कई आधुनिक फीचर्स को शामिल किया गया है, इसमें आपको ब्लूटूथ-इनेबल्ड मल्टी-फंक्शन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, के साथ सुजुकी राइड कनेक्ट ऐप सपोर्ट मिलता है और यह ऐप IOS और एंड्रॉइड दोनों प्लैटफॉर्म पर कर करता है। यह कंसोल टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन, अराइवल अपडेट्स की जानकारी प्रदान करता है।

बेहतर माईलेज और कीमत / Suzuki Avenis Scooter Price in India 

इस स्कूटर के अंदर आपको 124.3cc का bs6 इंजन (Engine Specifications) पेश किया गया है जो की, 6750 rpm पर 8.5ps की पावर और 5500 rpm पर 10nm मीटर का टार्क का प्रदान करने में सक्षम है, इसके साथ ही इस स्कूटर में आपको काफी बेहतर माइलेज भी प्रदान किया जा रहा है. कंपनी द्वारा एक स्कूटर का माइलेज करीब 45 से 50 किलोमीटर प्रति लीटर (Mileage) तक का बताया जा रहा है, वही इसकी कीमत की बात की जाए तो कंपनी द्वारा इस इस समय 92000 की एक्सेस शोरूम कीमत (Ex-showroom Price of Suzuki Avenis Scooter) के साथ में पेश किया है.