Suzuki Burgman Electric Scooter: Suzuki कम्पनी अपनी बेहतरीन बाइक के लिए जाना जाता है। लेकिन आपको बता दे कि इस समय Suzuki ने एक इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है जो की काफी दमदार और रेंज में भी काफी शानदार बताया जा रहा है। इसका नाम Suzuki Burgman Electric है, जो की इस महीने की अंत तक लांच किया जा सकता है। इसके साथ ही यह अपने भविष्य के इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को विकास के लिए भी लगातार काम करते हुए नजर आ रहा है।
Suzuki Burgman Electric स्कूटर
इस महीने के अंत में जापान मोबिलिटी शो में अपने वैश्विक डेब्यू से पहले Suzuki e-Burgman इलेक्ट्रिक स्कूटर का अनावरण किया है। इसका इंजन सुजुकी ई-बर्गमैन 125 सीसी पेट्रोल इंजन से चलने वाले स्कूटर के बराबर प्योर इलेक्ट्रिक होने का दावा करता है।
इसमें आपको बैटरी स्वैपिंग तकनीक के साथ मिलने वाली है, जिससे आपको चार्जिंग की समस्या का सामना नही करना पड़ेगा।
Suzuki e-Burgman का डिजाइन
Suzuki ने इस स्कूटर को काफी उनिक डिजाईन के साथ पेश किया है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में Burgman के ICE संस्करण के समान डिजाइन देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही सफेद रंग के विपरीत विभिन्न स्थानों पर नीला रंग स्कूटर के जीरो एमीशन करेक्टर देखने को मिलते है। ईवी होने की वजह से इस स्कूटर में एग्जॉस्ट पाइप भी नहीं दिया गया है।
हाइड्रोजन-ईंधन के साथ भी लाएगा स्कूटर
Suzuki इस समय अपने नये हाइड्रोजन-ईंधन से चलने वाले बर्गमैन स्कूटर का भी अनावरण कर चूका है, जो इस महीने के अंत में लॉन्च होने की उम्मीद है। कंपनी ने बताया है कि वह कार्बन तटस्थता तक पहुंचने के लिए हाइड्रोजन इंजन का रिसर्च और डेवलपमेंट पर इस समय काम कर रही है।
Suzuki e-Burgman लॉन्च डेट
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया आने वाले समय में देश में e-Burgman ला सकती है।
लेकिन जापानी ऑटो कंपनी द्वरा अभी तक इसकी लॉन्च डेट और इसके बारे में और अधिक जानकारी का खुलासा नही किया गया है।