Suzuki लॉन्च करने की तेयारी में अपनी नई धांसू बाइक Suzuki GSX-8R, जिसमे मिलेगे आपको काफी आकर्षक फीचर्स देखे कीमत

आपको बता दे की Suzuki अपनी नई बाइक Suzuki GSX-8R को इसी साल 2024 में लॉन्च करने की तैयारी कर चुका है। इस बाइक का प्रोटो टाइप पहले ही पेश कर दिया गया था, जिसमें लोगों को कोई यह काफी पसंद भी आई थी, अब हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है, जिसमें आपको कई बेहतर फीचर से नजर आने वाले है।

सुज़ुकी GSX-8R का खुबसुरत डिजाइन

Suzuki GSX-8R का खुबसुरत डिजाइन इस समय सामने आया है, इसमें GSX-8R फ्रंट काउल को अलग करने वाले वर्टिकली-स्टैक्ड हेडलैम्प्स के साथ शार्प दिखता है जो बड़े फेयरिंग का एक हिस्सा है। इसके साथ ही रियरव्यू मिरर को फेयरिंग में इंटीग्रेट किया गया है, वही इसमे आपको ट्विन एलईडी DRL लाइट देखने को मिल रही है। जबकि पीछे की तरफ जीएसएक्स-8एस की एकल इकाई की तुलना में एक नया टू-पीस टेललाइट दिया है जो इसे और आकर्षक बनाता है।

सुज़ुकी GSX-8R के आकर्षक फीचर्स

सुज़ुकी GSX-8R में आकर्षक फीचर्स की बात करे तो इसमें मल्टीपल राइडिंग मोड, एक आसान स्टार्ट सिस्टम, डुअल-चैनल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, और कम आरपीएम असिस्ट की सुविधा देखने को मिल जाती है।

Suzuki GSX-8R Price in India
Suzuki GSX-8R Price in India

सस्पेंशन सेटअप को पूरा करने के लिए बाइक में आगे USD फोर्क्स और पीछे एक मोनोशॉक भी प्रदान किया जाने वाला है।

Suzuki GSX-8R इंजन

Suzuki GSX-8R ने EICMA 2023 में अपनी वैश्विक स्तर पर शुरुआत की थी, यह मैकेनिकल तौर पर GSX-8S के समान है। इसमें आपको 776cc का लिक्विड-कूल्ड DOHC ट्विन-सिलेंडर इंजन मिलने वाला है, जो की काफी मजबूत है, यह 8,500 rpm पर 82bhp और 6,800rpm पर 78nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और इसमें बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर मिलता है।

इस दिन होगी लॉन्च

Suzuki GSX-8R के बार में अभी आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी है। लेकिन उम्मीद है कि Suzuki GSX-8R को जुलाई 2024 तक जल्द ही भारत में पेश किया जा सकता है। वही इसकी कीमत की बात की जाए तो यह 11 लाख रूपए तक जा सकती है। यह मार्किट में यामाहा R7 से कड़ी टक्कर देगी।