11 हजार रूपए के डिस्काउंट के साथ इस समय मिल रही SYNERGY Luxury Electric Bicycle, देखे इसकी रेंज और इसकी खुबिया

SYNERGY S4 27.5 Premium Luxury Electric Bicycle Launch Date, Price, Range, Features and Specifications in Hindi: आज जिस तरह से मार्केट में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक के साथ साथ कार देखने को मिल रही है, उसी तरह से अब मार्केट में कई इलेक्ट्रिक साइकिल भी आ चुकी है जो की, काफी बेहतर फीचर्स के साथ काफी बेहतर रेंज भी प्रदान कर रही है.

SYNERGY S4 27.5 Premium Luxury Electric Bicycle in India 

आपको एक नई इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में बताने वाले हैं, जिसका नाम SYNERGY S4 27.5 Premium Luxury Electric Bicycle है. SYNERGY की इलेक्ट्रिक साइकिल आपको कई खुबिया के साथ देखने को मिल रही है। यदि आप भी अपने लिए इस समय एक बेहतर इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदना चाहते हैं तो, आज हम आपको इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक साइकिल के ऑप्शंस के बारे में बताने वाले हैं.

11 हजार का डिस्काउंट / Discount Offers Deal Today

जानकारी के लिए बता दे कि SYNERGY  Premium Luxury Electric Bicycle के अंदर इस समय इलेक्ट्रिक कंपनी द्वारा काफी बेहतर ऑफर भी प्रदान किया जा रहा है, जिस पर आपको 11000 तक का डिस्काउंट देखने को मिले जाएगा. यह एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक लग्जरी साइकिल है, जिसमें आपको 40 किलोमीटर तक की रेंज के साथ में कई एडवांस फीचर्स और शानदार लुक भी दिया गया है, वही इस पर आपको इस समय काफी बड़ा डिस्काउंट भी मिल रहा है.

SYNERGY S4 27.5 Premium Luxury Electric Cycle Launch Date, Price, Range, Features and Specifications in Hindi
SYNERGY S4 27.5 Premium Luxury Electric Bicycle

एडवांस फीचर्स / Configuration and Specs 

SYNERGY Premium Luxury Electric Bicycle: सबसे पहले हम इस साइकिल के एडवांस फीचर्स की बात करें तो, इसके अंदर आपके सारे नए और बेहतर फीचर्स मिलते हैं जिसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, टचस्क्रीन, डिस्प्ले, LED हेडलाइट फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक, आरामदायक एडजेस्टेबल सिट के साथ ही आपको कई खुबीय देखने को मिल जायेगी. जिसके लिए आज युवा इस साइकिल को काफी ज्यादा पसंद कर रहे है.

रेंज और बैटरी पॉवर / Battery Life and Average 

इस इलेक्ट्रिक साइकिल की रेंज और इसकी बैटरी की बात की जाए तो इसके अंदर आपको 5.8ah लिथियम आयन बैटरी मिलती है, जिसकी रेंज (Mileage) 40 किलोमीटर तक की जाती है. वही फास्ट चार्जर की मदद से आप इस साइकिल को मात्र 2 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं. कंपनी इसकी बैटरी पर 3 साल की वारंटी (Warranty) भी प्रदान कर रही है, वहीं इसकी टॉप स्पीड की बात की जाए तो इसकी टॉप स्पीड (Top Speed) 25 किलोमीटर प्रति घंटा है.

सिनर्जी इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत / Price in India on Amazon 

इस इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत की बात करें तो, जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि, यह भारतीय बाजार में बेहद कम कीमत में उपलब्ध है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत ₹37000 थी, लेकिन अब इस पर ₹11,000 का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद Amazon पर आप इसे सिर्फ ₹26,000 रूपए में खरीद सकते हैं।