टी-शर्ट प्रिंटिंग करके आप बन सकते है करोडपति, यह बिजनेस Ideas कर देगा आपको मालामाल, देखे जबरदस्त T-Shirt Printing Business Ideas

यदि आप घर बैठे किसी बड़े जनेस की तलाश में है, जिसमें आपको काफी ज्यादा मुनाफा मिलेगा साथ ही आप इसमें अच्छा पैसा कमा सकते हैं. तो आज हम आपको एक ऐसे ही बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं, जिसका नाम टी शर्ट प्रिंटिंग business (T-Shirt Printing Business Ideas) है.

टी शर्ट प्रिंटिंग Business ideas  (T-Shirt Printing Business ideas)

टी शर्ट प्रिंटिंग business में आप थोड़े से प्रयास और पहचान के बाद आपका काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा निवेश करने की भी आवश्यकता नहीं होती है. इसके साथ आप आज के समय को देखते हुए काफी ज्यादा ऑर्डर लेकर इस बिजनेस से अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

T-Shirt Printing Business Ideas in Hindi
T-Shirt Printing Business Ideas in Hindi

टी शर्ट प्रिंटिंग में डिमांड (Demand in T shirt Printing)

वर्तमान समय में आपने देखा होगी कई कंपनियां अपने कर्मचारियों के लिए शर्ट प्रिंट करवाती है. इसके साथ ही कई दोस्त अपने दोस्तों के नाम के साथ अपने फोटोस और कुछ थॉट्स भी अपनी टी शर्ट पर पेंट करवाते हुए नजर आते हैं. इस तरह की प्रिंट आपको भी करके देना होगी. बाजार में इस समय शर्ट प्रिंटिंग की काफी डिमांड बनी हुई है.

इस तरह करे business की शुरुआत

आज के समय में त्यौहार हो या फिर कोई कंपनी हो अक्सर अपनी खुद की टी शर्ट प्रिंट करवाती है. इसमें आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं. टी-शर्ट प्रिंटिंग के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको प्रिंटर हीट, प्रेस कंप्यूटर कागज रॉ मटेरियल के तौर पर शर्ट आदि की जरूरत होती है इसके साथ ही कई और भी वेरायटी को प्रिंट कर सकते हैं. अगर आप शर्ट प्रिंटिंग के बिजनेस को बड़े स्तर पर करना चाहते हैं तो, आपसे 5 से ₹6 लख रुपए तक खर्च कर सकते हैं.

टी शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस में कमाई (Earning in T shirt Printing Business)

टी शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस में आपको सामान्य क्वालिटी की व्हाइट टी-शर्ट बाजार से खरीदनी होगी। सामान्य व्हाइट टी-शर्ट बाजार में आपको आसानी से 120 रुपये के आसपास थोक रेट में आसानी से मिल जाएंगी। इसके बाद आपको उसको अच्छे से प्रिंट करना है और इस टिंग में आपका करीब 20 से 30 रुपये का खर्च आएगा।

T-Shirt Printing Business Ideas in India
T-Shirt Printing Business Ideas in India

जब इस टी-शर्ट को आप पूरी तरह से तैयार कर लेते है, उसके बाद आप बाजार में 250 से 300 रुपये की कीमत के आसपास बेच सकते हैं। अगर बाजार में ज्यादा लोगों को ये टी-शर्ट पसंद आती है. तो आपको इसमे और भी आर्डर मिलते जायेगे, ऐसे में आपके द्वारा प्रिंट की गई टी-शर्ट की ज्यादा बिक्री होगी। इस तरह से आप हर महीने अपनी बंपर कमाई कर सकते हैं।