Tata Nexon CNG: Tata मोटर्स इस समय अपनी नई CNG मॉडल को लॉन्च करने जा रहा है जो की, काफी खास बताया जा रहा है। यह देश की पहली टर्बो इंजन वाली CNG होने जा रही है। हाल ही में कंपनी द्वारा भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में इस CNG मॉडल के कांसेप्ट को भी पेश किया गया था, अब ऐसे में इसे जल्द ही लाने की तैयारी करते हुए नजर आ रहा है।
Tata Nexon CNG New टर्बो इंजन
Tata Nexon CNG वेरियंट में एडवांस लो-एंड टॉर्क और रिफाइन्ड कैलिब्रेशन की बदौलत हाई ग्राउंड क्लियरेंस के साथ विभिन्न इलाकों में बेहतर ड्राइवेबिलिटी और जबरदस्त परफॉरमेंस करेगी। Tata Nexon आज के समय में काफी बिक्री वाली कार के रूप में देखि जाती है, इसे पहली बार 2017 में भारतीय बाजार के अंदर पेश किया था और अब तक इसके 6 लाख से ज्यादा यूनिट अब तक बेचीं जा चुकी हैं।
Tata Nexon CNG फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Tata Nexon CNG में एडवांस लो-एंड टॉर्क और रिफाइन्ड कैलिब्रेशन की बदौलत हाई ग्राउंड क्लियरेंस के साथ इसमे जबरदस्त परफॉरमेंस मिल रही है, इसके साथ ही फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी सिस्टम में थर्मल इंसीडेंट सेफ्टी, लीकेज का पता लगाने वाला फीचर भी इसमें मिलता है, जिससे की ज्यादा सुरक्षा मिलती है।
लेटेस्ट फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरा मिल सकता है, इसके साथ ही इसमे माइक्रो स्विच, 6-पॉइंट सिलेंडर माउंटिंग स्कीम, सिंगल ईसीयू और किट में हाई क्वालिटी मैटेरियल दिया गया है।
Read Also: Tata Tiago CNG Automatic Tata की पहली ऑटोमैटिक CNG कार लॉन्च
Tata Nexon CNG इंजन
इस समय यह ICE इंजन और इलेक्ट्रिक वाहन (EV) दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है और कंपनी इसे CNG फ्यूल ऑप्शन के साथ भी पेश करने वाली है, इसमें 120ps और 170nm का पॉवर मिलता है, इसके साथ ही इसमे 1।2 लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन प्रदान किया जा रहा है। लेकिन इसका परफॉरमेंस आउटपुट कम होगा। इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा।
Tata Nexon CNG प्राइस
Nexon CNG की लॉन्च के बारे में खुलासा नहीं किया है, लेकिन आने वाले महीनों में इसके बाजार में आने की संभावना है। जिसकी कीमत 8.15 लाख रुपये से 15.80 लाख रुपये तक होने की उम्मीद है। CNG वेरिएंट की कीमत केवल पेट्रोल वेरिएंट की तुलना में लगभग 1 लाख रुपये अधिक होगी।