जल्द आ रहा है Tata Punch का Facelift मॉडल, जानिये इसमें क्या खास होने जा रहे बदलाव, कब लॉन्च हॉग बाजार में?

Tata Punch Facelift Launch Date, Price, Mileage, Features and Specifications in Hindi: टाटा की गाड़ी आज भारत में काफी ज्यादा पसंद की जाती है, ऐसे में हाल ही में अब डाटा अपने लेटेस्ट Tata Punch का फैसिलिटी मॉडल भी पेश करने वाला है, जिसका नया डिजाइन और नए फीचर्स आपको काफी पसंद है आने वाले हैं.

Tata Punch Facelift Launch in India

Tata Punch फिलहाल भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में भी सबसे ऊपर पहुंच चुकी है। वहीं इस साल Tata Punch के फैसिलिटी मॉडल को भी लॉन्च किया जाने वाला है। आइये जानते हैं, इस मॉडल के बारे में और भी कुछ खास बातें.

पावर ट्रेन ऑप्शंस / Variants and Options 

मौजूदा Tata Punch इस समय पेट्रोल, CNG और इलेक्ट्रिक पावर ट्रेन के ऑप्शंस में उपलब्ध है. वही SUV की भारी डिमांड देखने को मिल रही है, कंपनी का Tata Punch का फैसिलिटी वर्शन भी अब कंपनी लाने की तैयारी में है, जिसमें आपको पेट्रोल और CNG मॉडल में कई सारे अपडेट देखने को मिल जाएंगे, जिससे कि आने वाले समय में इसकी और भी सेल्स बढ़ सकती है.

Tata Punch Facelift डिजाईन / Design and Look

Tata Punch का अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया गया था, इससे पहले इस suv ने भारतीय बाजार में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में भी अपनी जगह बनाई है। वही आज यह एक नंबर पोजीशन पर बनी हुई है. Tata Punch के पेट्रोल और CNG फेसलिफ्ट मॉडल की बात की जाए तो, उसके डिजाइन में आपको कई सारे अपडेट देखने को मिल जाएंगे, इसके डिजाइन की बात करें तो यह काफी हद तक पंच EV से इंस्पायर्ड होगा.

Tata Punch Facelift Launch Date, Price, Mileage, Review, Features and Specifications in Hindi
Tata Punch Facelift News in Hindi

इसके अंदर जूदा मॉडल की तरह स्प्लिट हेडलाइट डिजाइन मिलेगा, लेकिन इसका स्टाइल थोड़ा बेहतर होगा. इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग, कनेक्टेड LED DRL, एयर डैम के साथ फ्रंट बंपर, ट्वीक फ्रंट ग्रिल दिए जा सकते हैं. SUV में 16-इंच के अलॉय व्हील्स दिए जाने की उम्मीद है।

Tata Punch Facelift इंजन / Engine Configuration and Specs 

Tata Punch Facelift में 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, वही यह 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन होगा। इसमें पेट्रोल इंजन 86bhp की पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. सीएनजी इंजन के साथ सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स ही दिया जाएगा.

Tata Punch Facelift लॉन्च डेट और कीमत / on Road Price in India 

जानकारी के लिए बता दे की, Tata Punch Facelift को इस साल के अंत तक या फिर 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है. वहीं इसकी कीमत की बात की जाए तो, इसकी शुरुआत 7.5 लाख रुपए से हो सकती है.