Tata Punch Facelift New Model Launch Date 2024: मार्किट में सभी को धुल चटाने आया Tata Punch का Facelift मॉडल, देखिये इसके बेहतर फीचर्स और इंटीरियर

Tata Punch Facelift New Model Launch Date 2024: आज के समय भारत में Tata Punch सबसे ज्यादा हमारे देश में बिकने वाली SUV बन चुकी है, इसने अभी तक कई रिकॉर्ड बिक्री में तोड़ दिए है. आज के समय में Tata Punch ने अपनी ही कंपनी की टाटा नेक्सोंन के साथ दूसरे सभी कंपनियों को SUV की बिक्री में पीछे छोड़ दिया है, ऐसे में अब Tata Punch अपना फैसिलिटी मॉडल जल्द ही लेकर आने वाला है.

Tata Punch Facelift New Model Launch Date 2024

Tata Punch Facelift New Model Launch Date
– Tata Punch Facelift New Model Launch Date 2024

इस समय Tata Punch Facelift की बिक्री और अधिक बढ़ने वाली है. हाल ही में Tata Punch  ने अपने इलेक्ट्रिक मॉडल को भी लॉन्च किया है. ऐसे मैं कंपनी का Tata Punch Facelift मॉडल लॉन्च करने की तैयारी करना फायदेमंद है, दरअसल इस मॉडल को पहली बार टेस्टिंग के दौरान रोड पर देखा गया है, जिससे लोगों को काफी उम्मीदें नजर आ रही है.

Read Also: Hyundai Creta Facelift 2024

Tata Punch Facelift फोटोज आये सामने

Tata Punch Facelift मॉडल को इसी साल के अंत तक लांच किया जाने वाला है, बता दे की, फरवरी में टाटा पंच की अभी तक 18000 से ज्यादा यूनिट बेची जा चुकी थी, ऐसे में अब इसके फैसिलिटी मॉडल से भी लोगों को काफी उम्मीद. इस माइक्रो एसयूवी के नए वर्जन को इस साल फेस्टिवल सिजन तक लॉन्च किया जा सकता है. Tata Punch Facelift की टेस्टिंग के दौरान के फोटोज में इसके प्रोटोटाइप को पूरी तरह से छिपाकर रखा गया था। इसके बाद भी डिजाइन से जुड़ी जु कुछ डिटेल सामने आ गई।

Tata Punch Facelift डिजाईन

Tata Punch Facelift New Model Launch Date
– Tata Punch Facelift New Model Launch Date

इसके फ्रंट प्रोफाइल में कंपनी के लेटेस्ट डिजाइन के साथ कई चेंजेस किए हैं। इसके आपको बदलाव के तोर पर कनेक्टेड LED DRLs, वर्टिकल स्टैक्ड हेडलैंपलैं और अपडेटेडे बम्पर दिया जा रहा हैं। इसके साथ ही एलॉय व्हील के नए सेट के साथ साइड प्रोफाइल को चेज नहीं किया गया है। Tata Punch Facelift मॉडल में टेल सेक्शन में नए बंपर के साथ डिजाइन में कुछ मामूली बदलाव किये गये हैं।

Tata Punch Facelift इंटीरियर

Tata Punch Facelift मॉडल में इसके इंटीरियर की बात की जाये तो Punch फेसलिफ्ट के केबिन के अंदर 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंगर्जिं जैसेजै सेअपडेटेडे टेड फीचर सेट के साथ डैश बोर्ड लेआउट में हल्के बदलाव देखने को मिल सकते है, वही इसमे सेफ्टी के लिए सभी व्हील पर डिस्क ब्रेक, ESP के साथ 6 एयरबैग शामिल किए जाएंगे।

Tata Punch Facelift इंजन

Tata Punch Facelift
– Tata Punch Facelift New Model Launch Date 2024

Tata Punch Facelift इंजन को देखे तो इसमे आपको 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 85bhp और 113Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और एक AMT गियरबॉक्स दिया जा रहा है.