Tata Stryder Zeeta Plus IC Electric Bicycle Launch Date, Price, Range, Features and Specifications in Hindi: टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड की कंपनी Stryder द्वारा इस समय Stryder Zeeta Plus नाम की नई इलेक्ट्रिक साइकिल को लॉन्च करके इसने अपने एक और इलेक्ट्रिक साइकिल को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ लिया है. आइये जानते है, इस इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में अन्य विस्तार,,
Stryder Zeeta Plus इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च (Tata Stryder Zeeta Plus IC Electric Bicycle Launch Date in India)
जानकारी के लिए बता दे की टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी Stryder के घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक साइकिल Stryder Zeeta Plus को लांच किया है, इस इलेक्ट्रिक साइकिल की शुरुआत की कीमत काफी आकर्षक है और आप इसे कम कीमत में आसानी से खरीदें सकते हैं. वही साइकिल इस्तेमाल करना भी काफी किफायती माना गया है.
इस समय इलेक्ट्रिकल बाजार में कंपनी द्वारा अपनी इस नई साइकिल को लांच किया है जो की, काफी आकर्षक मानी जा रही है. वहीं इसे Stryder द्वारा इसके आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी बचा जा रहा है, जहां से आप इसे आसानी से खरीद सकते हैं.
216wt का पावर जेनरेट करने में सक्षम (Battery Specifications of Tata Stryder Zeeta Plus IC Electric Bicycle)
इस इलेक्ट्रिक साइकिल की बैटरी क्षमता की बात की जाए तो, इसके अंदर आपको 36 वोल्ट की 6AH बैटरी मिलती है, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि, 216 वाट का पावर जेनरेट करने में सक्षम है और यह सभी तरह की रोड कंडीशन में आराम से सफर प्रदान करती है, वहीं इस इलेक्ट्रिक साइकिल की तुलना आज कई अन्य साइकिल से होते हुए देखी जा सकती है.
Stryder Zeeta Plus की रेंज (Range of Tata Stryder Zeeta Plus IC Electric Bicycle)
बिना पैदल की इस साइकिल की अधिकतम गति 25 किलोमीटर प्रति घंटा है, वही सिंगल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक साइकिल पेडल एसिस्ट के साथ तकरीबन 30 किलोमीटर तक का रेंज आसानी से प्रदान करती है, इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में केवल तीन से चार घंटे का ही समय लगता है, ऐसे में आप इसे काफी आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं.
Stryder Zeeta Plus की कीमत (Tata Stryder Zeeta Plus IC Electric Bicycle Price in India)
कंपनी द्वारा दावा किया जा रहा है कि है, साइकिल चलाने में काफी सस्ती है और बैटरी को चार्ज होने में ज्यादा इलेक्ट्रिसिटी भी कंज्यूम नहीं होती है. इस आधार पर इसकी रनिंग कॉस्ट महज 10 पैसे प्रति किलोमीटर की देखी गई है, इसकी कीमत की बात की जाए तो, इसे इस समय 26,995 की कीमत के साथ लांच किया गया है, वहीं इसके अधिक जानकारी आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.