90% कमीशन के साथ शुरू करे यह जबर्दस्त बिजनेस, कम लागत के साथ अधिक मार्जिन, आज ही शुरू करे, यह Business

Tempered Glass Manufacturing Business Ideas in Hindi: आज हम आपको एक जबरदस्त बिजनेस आइडिया के बारे में बताने वाले हैं, यह बिजनेस काफी ज्यादा बेहतर है और इसमें आज कई लोग काफी अच्छा पैसा भी कमाते हुए देखे जा सकते हैं. यदि आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो, आप 90% तक कमीशन इसमें प्राप्त कर सकते हैं, इसकी डिमांड आज काफी ज्यादा बड़ी हुई है.

Tempered Glass बनाने का व्यवसाय (Tempered Glass Manufacturing Business Ideas in India)

आज हम आपको Tempered Glass बनाने के बारे में बताने वाले हैं जो कि, आज कई जगह पर इस्तेमाल किया जाता है, वही सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां इन ग्लास को खरीदते हुए देखी जा सकती है. आज जब भी कई मोबाइल खरीदता है तो, सबसे पहले उसके ऊपर टेंपर्ड ग्लास खरीद कर लगवाता है, ऐसे में इस बिजनेस की कमाई और भी अधिक बढ़ जाती है.

इस तरह से शुरू करे Tempered Glass Business / How to Start Tempered Glass Manufacturing Business 

यदि आप tempered glass का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए कच्चे माल की जरूरत होगी इसके लिए आपको सबसे पहले Anti Sock Screen Protector Film और एक Automatic Tempered Glass Making Machine खरीदना होगा, जिसमे सॉफ्टवेयर लगा होता है.

How to Do Tempered Glass Manufacturing Business Ideas Model Plan, Investment & Profit in Hindi
Tempered Glass Manufacturing Business Ideas

यह एप्लीकेशन के माध्यम से काम करता है और फिर टेम्पर्ड ग्लास को पैक करके बेचने के लिए आपको पैकिंग मटेरियल भी खरीदना होगा इस तरह से आप इस बिज़नस को आसानी से कर सकते है।

Investment for Tempered Glass Manufacturing Business में आने वाली लागत

Expenses in Tempered Glass Manufacturing बिजनेस में आने वाली लागत की बात की जाए तो, टेम्पर्ड ग्लास बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके साथ ही लागत की बात करें तो करीब 1 लाख रुपये तक मशीन मिल जाएगी। इसके साथ ही अन्य खर्च को मिलाये तो इसे 1.50 लाख रुपये से कम में आसानी से घर बैठे शुरू कर सकते हैं।

Tempered Glass बिजनेस से होने वाली कमाई (Tempered Glass Manufacturing Business Profit Margin)

tempered glass बिजनेस से होने वाली कमाई की बात की जाये तो, एक टेम्पर्ड ग्लास को बनाने की लागत करीब 10 से 15 रुपये तक आती है, वही बाजार में यह 100 रुपसे से लेकर 200 रुपये की अच्छी क्वालिटी के साथ बिकता है, ऐसे में आप इसे 90% तक की मार्जिन के साथ अच्छी कमाई कर सकते है।