टेरिस फार्मिंग करके कमाए घर बेठे पैसा, इन आसन तरीको से शुरू करे Terrace Farming, जानिये जबरदस्त  Business Idea

Terrace farming Business Idea Work Model Plan, Investment Cost Expenses and Profit Margin Earnings in Hindi: आज के समय में कई लोग टेरिस फार्मिंग करते हुए नजर आ रहे हैं और टेरिस फार्मिंग आज एक बेहतर बिजनेस के तौर पर भी सामने आ चुका है. अगर आप अपने घर से ही कुछ नया करने की सोच रहे हैं तो, आपको बता दे कि, आप अपनी छत का उपयोग करके काफी अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं. थोड़े से निवेश में आप छत पर टेरेस फार्मिंग कर सकते है.

Terrace farming Business Idea in India

आज कई लोग टेरिस से काफी अच्छा पैसा कमा रहे है, जिसमे सोलर पैनल लगाना, मोबाइल टावर, या होर्डिंग और बैनर लगाकर भी व्यापार शुरू करते हैं, लेकिन आज हम आपके टैरेस फार्मिंग के बारे में बताने वाले हैं, जहां पर आप फार्मिंग करके काफी बेहतर उपयोग अपनी छत का कर सकते हैं.

टेरिस फार्मिंग का अर्थ होता है, अपनी छत पर खेती करना या उन लोगों के लिए एक शानदार विकल्प है, जिनके पास बड़े घरों की विशाल छत हैं, आप अपनी छत पर पोलीबेग में अलग-अलग प्रकार की सब्जियां उगा सकते हैं, जिससे ताजी सब्जियों की आपूर्ति हो सकती है और इससे आपकी भी आय में बढ़ोतरी होगी.

Terrace farming Business Idea Work Model Plan, Investment Cost Expenses and Profit Margin Earnings in Hindi
Terrace farming Business Ideas in India

अच्छा पैसा कमा पायेगे / Terrace Cultivation Business Idea

आज छोटे शहरों से लेकर बड़े शहरों तक में इस बिजनेस को शुरू किया जा रहा है और इसके लिए कई बिजनेस इंडस्ट्रीज आपको अच्छा खासा प्लान और पैसा ऑफर भी करती है, जिसके तहत आपको मोटी रकम भी प्रदान की जाती है, वही मार्केट में कई ऐसी एजेंसी है जो छत की जगह के अनुसार बिजनेस प्रदान कर रही है.

पसंदीदा सब्जियों से होगी कमाई / Terrace Agriculture Business Earning 

ऐसे मैं आप भी अपनी पसंदीदा सब्जियों को उगा कर तेरे पर तेरे संग फार्मिंग कर सकते हैं इसके साथ ही कई लोग टेरेस गार्डनिंग का कॉन्सेप्ट भी सामने लाते हैं और ड्रिप सिस्टम से इसकी सिंचाई करके काफी अच्छी फसल भी उगते हुए देखी जा सकती हैं.

यदि आप भी टैरेस फार्मिंग करना चाहते हैं तो, इसके लिए आप पहले अपनी घर की छत को खाली करके वहां पर आप होली भेज के माध्यम से सब्जियां और अन्य फल पौधे उग सकते हैं, वही सब्जियों को आप खुद भी इस्तेमाल कर सकते हैं और आप बाजार में भी अच्छे दामों में इन्हें बेच सकते हैं.