Career in Depression Counselling : 12वी बाद Depression काउंसलिंग को बनाये अपना बेहतर करियर आप्शन, देखे इसमें कैरियर चॉइस, और पैसा

Career in Depression Counselling in Hindi: हम सभी जानते हैं कि आज के समय में हर व्यक्ति को किसी न किसी तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिसकी वजह से वह मानसिक तनाव में रहता है और इसके लिए हम किसी काउंसलर के पास भी जाते हैं, यदि आप भी इसी तरह के लोगों की सेवा के साथ-साथ आप पैसा भी कमाना चाहते हैं तो, आप मानसिक तनाव के लिए शिक्षा प्राप्त करके अपना कैरियर Depression Counselling (Career as a Depression Counsellor) में बना सकते हैं. आज इंडिया में डिप्रैशन काउंसलिंग में करियर में काफी संभावनाएं देखी जा रही है।

डिप्रैशन काउंसलिंग कैरियर (Career in Depression Counselling in India Hindi)

यदि आप अपना कैरियर डिप्रैशन काउंसलिंग में बनाना चाहते है, तो आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं. यह एक काफी बेहतर करियर ऑप्शन में से एक हो सकता है और आप इसमें काफी सफल भी हो सकते हैं. इस समय भारत में कई काउंसलिंग फील्ड में कई बेहतर ऑप्शन उपलब्ध है, जिनमें आप अपना कैरियर बना सकते हैं. इसके लिए 12वीं क्लास किसी भी विषय से पास करने के बाद स्टूडेंट विभिन्न सर्टिफिकेट डिप्लोमा और ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री ले सकते हैं और इसमें अपना कैरियर बना सकते हैं,

इसके अंदर कई सारे कोर्सेज उपलब्ध होते है, जेसे (Depression Counselling Courses)

  • डिप्लोमा – एजुकेशनल काउंसलिंग
  • बीए/ बीएससी – साइकोलॉजी/ एप्लाइड साइकोलॉजी
  • सर्टिफिकेट – काउंसलिंग
  • एमए/ एमएससी – साइकोलॉजी/ एप्लाइड साइकोलॉजी/ काउंसलिंग साइकोलॉजी
  • एमएड – गाइडेंस साइकोलॉजी
  • एमएससी – साइकोलॉजिकल काउंसलिंग/ काउंसलिंग एंड साइकोथेरेपी
  • एमफिल – गाइडेंस एंड काउंसलिंग
  • पीजी डिप्लोमा – काउंसलिंग साइकोलॉजी/ गाइडेंस एंड काउंसलिंग/ साइकोलॉजिकल काउंसलिंग
  • पीएचडी – काउंसलिंग/ काउंसलिंग साइकोलॉजी
Best Career in Depression Counselling in Hindi in India
–  Career in Depression Counselling in Hindi

Depression Counselling के लिए एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स – (Career in Depression Counselling Institutes in India)

  • दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  • जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ पब्लिक कोऑपरेशन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट, नई दिल्ली
  • नेशनल काउंसिल ऑफ़ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT), नई दिल्ली
  • महाऋषि दयानंद यूनिवर्सिटी, रोहतक
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, बनारस
  • टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ़ सोशल साइंसेज, मुंबई
  • पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़
  • अलीगढ़ यूनिवर्सिटी, अलीगढ़
  • क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोर

भारत में काउंसलर्स को मिलने वाली सैलरी – (Depression Counsellor Salary)

हमारे देश में काउंसलिंग की फील्ड की शुरुआत में आपको 30 से 40 हजार रुपये मासिक कमा सकते हैं. इन पेशेवरों की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और वर्क एक्सपीरियंस के अनुसार यह बढती जाती है, इसके बाद सैलरी साल-दर-साल बढ़ती रहती है. प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले काउंसलर्स को उनके हर  काउंसलिंग सेशन के अनुसार 500 रुपये से 2000 रुपये तक की फीस मिलती है. इस तरह से आप 70 से 80 हजार रुपये मासिक या उससे अधिक कमाई आसानी से इसमे कर सकते हैं.

इसे भी पढ़े :

Career in Hospital Management : 12वी करने के बाद Hospital Management का कोर्स कर संवारे अपना कॅरियर, इस फील्ड में होगी लाखों की कमाई

Career After B.com: बीकॉम करने के बाद यह कोर्स करके संवारे अपना भविष्य, देखे टॉप कोर्स, लाखों रूपए मिलेगी सैलरी

घर बेठे करे लाखो की इनकम, बनाये Freelancing में अपना करियर, जाने Freelancing क्या हैं? और केसे करे Career in Freelancing की शुरुआत