The Goat Life: इस समय रोंगटे खड़े कर देने वाला पृथ्वीराज सब कुमार की फिल्म राजू जीवितम द गुड लाइफ का ट्रेलर इस समय रिलीज कर दिया गया है जो की, काफी बेहतर बताया जा रहा है। मलयालम इंडस्ट्री से एक और ऐसी ही कहानी थिएटर पर इस समय आने वाली है जो कि, लोगों को काफी ज्यादा पसंद आएगी, जो ना पहले कभी किसी ने देखी होगी और ना ही कभी किसी ने सुनी होगी, यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है।
The Goat Life Film Trailer Release
आपको बता दे कि यह फिल्म बेंजामिन के नॉवेल ‘आदुजीविथम’ पर आधारित है। जिसका डायरेक्शन ब्लेसी का है और कास्ट में पृथ्वीराज सुकुमारन के अलावा अमला पॉल सहित कई स्टार्स इसमे शामिल हैं। रिलीज ट्रेलर में 1 मिनट 33 सेकेंड के ट्रेलर में सिर्फ एक ही डायलॉग है, ‘अंदर से बाहर कोई ना जा सके।।।’। यहा इसमे देख सकते है, की ट्रेलर में दूर-दूर तक सिर्फ रेत ही रेत दिख रहा है। सूरज की रोशनी से तपता पूरा रेगिस्तान। कुछ भेड़ और गुफा से निकला एक आदमी, जिसे देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि, उसने इस बीहड़ में किसी तरह से खुद को बचाया हुआ है।
The Goat Life – जबरदस्त ट्रेलर
फिल्म को को देखने के बाद पृथ्वीराज सुकुमारन के फैंस भी काफी हैरान रह गए हैं, उनका कहना है कि, एक्टर को इस फिल्म में पहचान पाना भी मुश्किल है। उन्होंने अपने लूक से ही सबको हेरान कर दिया है और कहानी भी काफी दिलचस्प नजर आ रही है।
The Goat Life Film – इस दिन होगी फिल्म रिलीज
इस फिल्म की रिलीज डेट की बात की जाए तो, इसे 10 अप्रैल को थिएटर में रिलीज किए जाने वाला था, लेकिन अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की रिलीज डेट 8 अप्रैल सामने आई है, ऐसे में मेकर इसे आगे बढ़ा रहे हैं और अब इस फिल्म को 28 मार्च को थिएटर में रिलीज किया जा रहा है। आप इसे मलयालम के अलावा हिंदी तमिल तेलुगू और कन्नड़ भाषा में भी देख सकते हैं।
The Goat Life – एआर रहमान का म्यूजिक
फिल्म को विजुअल रोमांस ने प्रोड्यूस किया है, इसका म्यूजिक ऑस्कर विनर एआर रहमान का है। कास्ट में पृथ्वीराज सुकुमारन और अमला पॉल के अलावा जिमी जीन-लुई, केआर गोकुल, तालिब अल बलुशी और रिक एबी हैं।
Read Also:
- Maidaan Release Date 2024: काफी लम्बे इन्तजार के बाद अजय देवगन की फिल्म Maidaan का Trailer हुआ Out
- Don 3 Teaser Out: इस फिल्म में शाहरुख खान को नही मिली जगह, उनकी जगह इस स्टार को किया शामिल
- Showtime Emraan Hashmi: इमरान हाशमी की नई वेब सिरीज Showtime आयी OTT प्लेटफॉर्म पर
- Shaitan Movie Review: बॉक्स ऑफिस पर आई अजय देवगन की फील्म “शैतान” क्या लोगो को आई पसंद या हो गयी फ्लॉप