सलमान और शाहरुख खान की ‘Tiger vs Pathaan’ की तैयारी हो चुकी है शुरू, 2025 इस दिन होने जा रही है फिल्म रिलीज, देखे

Tiger vs Pathaan: सलमान और शाहरुख खान की ‘tiger vs pathaan’ की तैयारी हो चुकी है शुरू, इस दिन होने जा रही है फिल्म रिलीज, इस समय सोशल मीडिया पर सबसे अधिक चर्चा बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘टाइगर वर्सेस पठान’ की हो रही है, जिसकी तैयारियां शुरू हो गई है और इसे जल्द ही लॉन्च करने की भी तैयारी देखी जा सकती है।

Tiger vs Pathaan – ‘टाइगर वर्सेस पठान रिलीज

इसमें मेकर से द्वारा पठतु के साथ-साथ ‘टाइगर वर्सेस पठान’ की भी तैयारी शुरू कर दी है और इन दोनों फिल्मों पर ही लगातार काम किया जा रहा है। मेकर्स का कहना है कि, शाहरुख और सलमान की वजह से फेंस को फिल्म से भी उम्मीदें काफी ज्यादा देखने को मिल रही है और फेंस इस फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

tiger vs pathaan
– Tiger vs Pathaan

वही आपको बता दे कि, इस साल के अंत में पठान 2 की शूटिंग शाहरुख खान शुरू करेंगे और पठान 2 के द्वारा ही ‘टाइगर वर्सेस पठान’ की भी कहानी निकलने वाली है। इसलिए पहले पठान 2 रिलीज होगी और फिर साल 2026 में टाइगर वर्सिस पठान की शूटिंग को शुरू किया जाएगा।

100 दिन का सूट शेड्यूल तेयार

वही मेकर ने टाइगर वर्सिस पठान के लिए 100 दिन का सूट शेड्यूल भी तेयार कर लिया है।  यानी कि, यह फिल्म आपको सिनेमाघर में 2017 तक देखने को मिल जाएगी। इस समय निर्माता आदित्य चोपड़ा विजुअल इफेक्ट्स टीम के साथ ‘टाइगर वर्सेस पठान’ के प्री-विजुअलाइजेशन की भी योजना बना रहे हैं।

tiger vs pathaan
– Tiger vs Pathaan cast

जिसके बाद फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाने वाली है।

Tiger vs Pathaan – VFX की सीन्स होंगे शूट

इस समय मेकर्स द्वारा VFX की मदद से फिल्म के सीन्स को बनाकर देखा जाएगा।  इसके बाद 2026 में दोनों सुपरस्टार को लेकर इसके वास्तविक शूटिंग शुरू होने वाली है। स्पष्ट कर दे कि, अभी तक मार्क्स की तरफ से इसके आधिकारिक तौर पर शूटिंग की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग को लेकर घोषणा होने वाली है।

tiger vs pathaan
– Tiger vs Pathaan cast

अच्छी कमाई की उम्मीद

साल 2023 में VIRF स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ‘पठान’ ने जबर्दस्त कमाई करते हुए दुनियाभर में 1,000 करोड़ की कमाई की थी, वहीं, ‘टाइगर 3’ ने 500 करोड़ से अधिक की कमाई की थी, ऐसे में ‘टाइगर वर्सेस पठान’ बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी एसी उम्मीद लगायी जा रही है।

यह भी पढ़े :