टमाटर की खेती से कमाए अब सालाना 10 लाख रुपए लागत, इस तरह से होगी तीन गुना कमाई

Tomato Farming Business Idea Work Model Plan, Investment Cost Expenses and Profit Margin Earnings in Hindi: आज के समय में हर कोई खेती करना चाहता है और खेती में रुचि भी रखता है, ऐसे में यदि आप भी खेती के माध्यम से काफी अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो, आज हम बात कर रहे हैं. टमाटर की खेती के बारे में जिसकी खेती से आप सालाना लाखों रुपए तक की कमाई आसानी से कर सकते हैं. आज टमाटर की खेती है कैसी खेती है जिसके माध्यम से आज काफी ज्यादा उत्पादन किया जा सकता है और इसकी पैदावार का फायदा भी लिया जा सकता है.

टमाटर की खेती (Tomato Farming Business Idea in India)

जानकारी के लिए बता दे कि, टमाटर की खेती आप एक हेक्टेयर से करीब 800 से 1200 क्विंटल तक की पैदावार के साथ कर सकते हैं. ऐसे में ₹10 प्रति किलो भी टमाटर बिकता है तो, 1000 क्विंटल की पैदावार पर आप आसानी से 10 लाख रुपए की कमाई कर सकते हैं. आइये जानते हैं कि, आप कैसे करें सकते हैं, इसकी खेती.

इस तरह से करे टमाटर की खेती / How to Start a Tomato Farming Business

टमाटर की खेती के लिए देश में अलग-अलग इलाकों में पूरे साल फसल उगाई जाती है. बात अगर उत्तर भारत की करें तो, यहां अमूमन दो बार टमाटर की खेती देखने को मिलती है.

Tomato Farming Business Idea Work Model Plan, Investment Cost Expenses and Profit Margin Earnings in Hindi
Tomato Farming Business Idea in Hindi

जुलाई और अगस्त से शुरू होकर फरवरी मार्च तक चलती है, वहीं दूसरी नवंबर दिसंबर से शुरू होकर जून और जुलाई तक चलती है. कुछ लोग जनवरी-फरवरी में भी टमाटर की खेती करते हैं.

2 से 3 महीने में होती है फसल / Tomato Farming Business Plan

टमाटर की खेती में सबसे पहले वीडियो को नर्सरी से तैयार किया जाता है, उसके बाद नर्सरी के पौधे खेतों में लगाने लायक हो जाते हैं. उसके बाद उन्हें खेतों में लगाया जाता है. एक हेक्टेयर में करीब 15000 से अधिक पौधे लगा सकते हैं, खेतों में लगने के बाद यह 2 से 3 महीने बाद या फल देना शुरू कर देते हैं और टमाटर की फसल 9 से 10 महीने तक फल देता है.

इस समय आसमान छू रहे टमाटर के भाव / Earning 

बता दें कि कभी-कभी टमाटर की पैदावार कम हो जाती है, जिससे डिमांड अधिक बढ़ जाती है और कीमत बढ़ जाती है. वर्तमान समय में देश भर में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं, ऐसे में टमाटर के भाव 120 रुपये प्रति किलो पहुंच गए हैं. ऐसे में आप इसमें काफी अच्छा पैसा भी कमा सकते है.