Top 5 Safest SUVs In India: जानिये भारत की इन सबसे Safest SUVs के बारे में, जिन्होंने सेफ्टी फीचर्स में मनवाया दुनियाभर में अपना लोहा

Top 5 Safest SUVs In India: वर्तमान समय में भारत के ऑटो सेगमेंट की बात की जाए तो, यहां पर आपको कई तरह की SUV देखने को मिल जाएगी, जिसमें कई तरह की सुविधा और आपके बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि, इन सभी SUV में सबसे बेहतर और सुरक्षित SUV कौन सी है. यदि आप भी भारत की सबसे बेहतर एसयूवी के बारे में जानना चाहते हैं तो, आज हम आपको उनके बारे में बताने वाले हैं.

स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स क्या होता है?

इसके पहले यह जान ले की, सभी SUV कारों की सबसे अहम खासियत क्या होती है कि, उनके पास अपना खुद का हाई स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स होता है, जिन्हें टेस्टिंग के दौरान गुजरना होता है.

Top 5 Safest SUVs In India
– Safest SUVs In India – Bharat New Car Assessment Program

इस टेस्टिंग को Bharat New Car Assessment Program  कहा जाता है. हमारे देश में बेचे जाने वाली अधिकतर कारों को ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Global New Car Assessment Program) या ग्लोबल NCAP द्वारा टेस्ट किया जाता है।

Top 5 Safest SUVs In India

टाटा सफारी

इस लिस्ट में सबसे पहले टाटा सफारी का नाम आता है, जिसे सुरक्षा श्रेणियों में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल प्राप्त है. टाटा मोटर्स की फ्लैगशिप एसयूवी को वयस्क यात्री सुरक्षा में 34 में से 33.05 अंक और बच्चो की यात्रा सुरक्षा में 49 में से 45 अंक मिले हैं.

Top 5 Safest SUVs In India
– Tata Safari Top Safest SUVs In India

सफारी मानक के रूप में 6 एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) के साथ आती है. इसकी कीमत 16.19 लाख रुपये से 27.34 लाख रुपये के बीच है.

Tata Harrier

Tata की गाडियों में भी आपको काफी अच्छी सेफ्टी मिलती है, Tata Harrier और टाटा सफारी दोनों को OMEGARC आर्किटेक्चर पर बनाया गया है।

Top 5 Safest SUVs In India
– Tata Harrier

इन दोनों एसयूवी यू को Global NCAP क्रैश टेस्ट में वयस्क और सुरक्षा की श्रेणी में एक समान 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल हैं. इसकी कीमत 15.49 लाख रुपये से 26.44 लाख रुपये के बीच है.

Tata Nexon

नई टाटा नेक्सन घरेलू दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की एक और एसयूवी है, जो की सुरक्षा की दोनों श्रेणियों में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल कर चुकी हैं, जिसमें पूर्व में 32.22 अंक और बाद में 44.52 अंक हैं.

Top 5 Safest SUVs In India
– Safest SUVs In India – Tata Nexon

टाटा नेक्सन 6 एयरबैग और ईएससी मानक के साथ आती है. इसकी कीमत 8.15 लाख रुपये से शुरू होकर 15.60 लाख रुपये के बिच है.

Volkswagen Taigun

volkswagen taigun को भी बेहतर सुरक्षा तेतिंग मिली हुई है. यह वयस्क यात्री और बाल यात्री सुरक्षा दोनों श्रेणियों के लिए ग्लोबल एनसीएपी में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त कर चुकी है.

Top 5 Safest SUVs In India
– Volkswagen Taigun

जहां एसयूवी को वयस्क यात्रियों की सुरक्षा में 29.64 अंक मिले, वहीं बच्चों की सुरक्षा में इसे 42 अंक मिले. volkswagen taigun की कीमत 11.70 लाख रुपये से 20 लाख रुपये के बीच है.

Skoda Kushaq

इस लिस्ट में हमारी आखरी गाडी Skoda Kushaq है, जो की टाइगुन के समान 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है.

Top 5 Safest SUVs In India
– Skoda Kushaq

दोनों फॉक्सवैगन समूह के भारत-विशिष्ट एमक्यूबी-एओ-इन प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं. इसकी कीमत 11.89 लाख रुपये से 20.49 लाख रुपये है.

यह भी पढ़े :