Triumph TE-1 Electric Bike Launch Date, Price, Range, Top Speed, Features and Specifications in Hindi: Triumph द्वारा अब तक भारतीय बाजार में कई सारी बाइक को पेश किया गया है और यह बाइक काफी दमदार भी रही है, लेकिन अब Triumph अपने लेटेस्ट न्यू बाइक Triumph TE-1 को इलेक्ट्रिक मॉडल में पेश करने वाला है, जिसके लिए कंपनी ने प्रोटोटाइप तैयार कर लिया है और इस प्रोजेक्ट पर कंपनी लगातार काम करते हुए देखी जा रही है. यह बाइक काफी दमदार होने वाली है और इलेक्ट्रिक सेगमेंट में यह काफी बेहतर रेंज भी प्रदान करने वाली है.
Triumph TE-1 Electric Bike in India
जानकारी के लिए बता दे कि, ब्रिटिश बाइक निर्माता कंपनी ने Triumph की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाने के लिए उन्होंने एडवांस इंजीनियरिंग, इंटीग्रल पावर ट्रेन और नहीं सारे आधुनिक चीजों का इस्तेमाल किया है, जिसके साथ में यह बाइक काफी दमदार बनने वाली है. वहीं इसके जो फोटो इस समय लीक हुए हैं, उसे पता चलता है कि, यह आपको काफी बेहतर रेंज प्रदान करने वाली है और युवाओं को खासकर ध्यान में रखकर तैयार की गई है.
Triumph TE-1 की रेंज / Average
बताया जा रहा है कि, इस बाइक की खास मोटर 180ps की पावर प्रदान करने वाली है और इसका वजन 10 किलोग्राम तक होने वाला है. वही इसकी टॉप रेंज 161 किलोमीटर प्रति घंटे तक देखी जा रही है, वहीं यह बाइक एक बार चार्ज होने पर लगभग 200 किलोमीटर तक की रेंज (Mileage) आसानी से प्रदान करने वाली है.
जबरदस्त पिक पावर / Triumph TE-1 Electric Motorcycle Engine Configuration and Specs
Triumph TE-1 बाइक की पिक पावर की बात की जाए तो, इसको लेकर बताया जा रहा है कि, यह बाइक 3.6 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार पकड सकती है, वही 6.02 सेकंड में जीरो से 100 किलोमीटर तक की स्पीड पकड़ता में सक्षम है, वहीं बैटरी की बात की जाए तो, इसकी बैटरी काफी जल्दी चार्ज होने वाली है और इसे मात्र 20 मिनट की चार्जिंग में ही 80% तक इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को चार्ज किया जा सकेगा.
Triumph TE-1 की कीमत और लॉन्च डेट / Triumph TE-1 Electric Motorbike On Road Price in India
Triumph TE-1 बाइक की लॉन्च डेट के बारे में अभी तक कंपनी ने खुलासा नहीं किया है, लेकिन बताया जा रहा है कि इस बाइक को दिसंबर 2025 तक भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा, वहीं इसके अनुमानित कीमत 15 लाख रुपए तक बताइए जा रही है.