Triumph Trident 660 Bike Launch Date, Price, Mileage, Features and Specifications in Hindi: Triumph ने हाल ही में पावरफुल इंजन के साथ मार्केट में तहलका मचने के लिए अपनी बाइक का नया एडिशन Triumph Trident 660 पेश किया है, इसमें जबरदस्त डिजाईन के साथ कई फीचर्स मिलने वाले है.
Triumph Trident 660 Bike in India
आज हम आपको इ Triumph Trident 660 बाइक के बारे में बताने वाले हैं, जिसको लेकर युवाओं के बीच काफी चर्चा होते हुए नजर आ रही है. आज के समय में इस बाइक का क्रेज युवाओं में काफी देखने को मिल रहा है. साथ ही इस बाइक मैं आपको कई सारे बेहतर फीचर्स भी नजर आने वाले हैं.
डायनेमिक ग्राफिक्स स्कीम / New Look and Images
Triumph ने ग्लोबल मार्केट में स्पेशल एडिशन अपना पेश किया है, कंपनी ने इसे ट्रिपल ट्रिब्यूट एडिशन नाम दिया है और यह केवल 1 साल के लिए ही बिक्री पर मौजूद रहेगा. मोटरसाइकिल में एक डायनेमिक ग्राफिक्स स्कीम भी आपको देखने को मिलने वाली है, जिसने 1971 से 1975 तक लगातार पांच आइल ऑफ मैन टीटी जीतने वाले Slippery Sam को ट्रिब्यूट किया है।
Triumph डिजाइन और डायमेंशन / Design and Dimensions
Triumph Trident 660 मोटरसाइकिल को ब्लैक कलर के साथ स्पेशल व्हाइट और ब्लू कलर में तैयार किया गया है, जो की बेहतर लुक प्रदान करता है।
नए रेस-इंस्पायर्ड ग्राफिक्स और एक रेस नंबर ग्राफिक हैं, इसके अतिरिक्त इसके अंदर नया ट्रिपल ट्रिब्यूट वर्जन ट्रायम्फ शिफ्ट-असिस्ट के साथ आता है,वही इसमें एक अप-एंड-डाउन क्विकशिफ्टर, फ्लाईस्क्रीन और स्टैंडर्ड रूप में एक बेली पैन दिया गया है।
दमदार इंजन और परफॉरमेंस Engine Configuration, Specs and Performance Review
Triumph Trident 660 मोटरसाइकिल के पावरट्रेन की बात की जाये तो इसमे कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह 660 सीसी, इन-लाइन ट्रिपल-सिलेंडर इंजन के साथ आती है, जिसमे आपको लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है। यह 10,250 rpm पर 79bhp की अधिकतम पावर और 6,250 rpm पर 63nm का पीक टॉर्क प्र्दना करती देता है। इसके साथ में ऑन ड्यूटी गियरबॉक्स एक 6-स्पीड यूनिट है, जो स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ आता है।
Triumph Trident 660 की कीमत / On Road Price in India
कीमत के मामले में भी है, यह बाइक काफी जबरदस्त होने वाली है जो कि, ऑन रोड कीमत के साथ 9 लाख रुपए से उपर देखि जा रही है, जिसे आप आसन EMI किस्तों पर भी ले सकते है।