TVS Creon Electric Scooter में मिले रहे जादुई फीचर्स, देखे परफॉर्मेंस भी होगी शानदार रेंज 140 KM

TVS Creon Electric Scooter: आज भारती बाजार में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिले जाएंगे और सभी काफी बेहतर नजर आ रहे हैं, लेकिन इसी बीच TVS मोटर्स द्वारा लांच किए गए अपने नए TVS Creon लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। जिसकी रेंज 140 किलोमीटर है और यह दूसरे वेरिएंट के मुकाबले काफी ज्यादा स्पीड भी प्रदान कर रही है।

TVS Creon Electric Scooter का बेहतर डिजाइन

TVS Creon में आपको कई नए अपडेट मिलने वाले है। इसके साथ ही इसमे एक ट्रैपेजॉइडल एलईडी हेडलैंप, बेहतर पकड़ के लिए एक पिलियन हैंडल रेल मिलता है। वही साथ ही रियर लोड कैरियर, ट्यूबलेस टायर, एक सेमी-डिजिटल स्पीडोमीटर और एक फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया गया है। यह काफी नए ग्राफिक्स और अलग अलग रंग विकल्पों के साथ डिजाइन किया है, जो की लुक में और भी दमदार है।

TVS Creon Electric Scooter
– TVS Creon Electric Scooter

TVS Creon Electric Scooter specifications

TVS Creon इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बता दे की यह परफॉर्मेंस और रेंज के मामले में शानदार प्रदर्शन करते हुए देखी जा सकती है। इस स्कूटर में आपको 3kw के पावरफुल BLDC मोटर मिल रही है इसके साथ ही 440 वाट की पिक पावर भी मिलती है, जो की 140NM का पीक टार्क देती है, यह एक बार में काफी अच्छा रंज भी प्रदान करती है.

TVS Creon Electric Scooter शानदार प्रदर्शन

TVS Creon में आपको 12 किलोवाट मोटर और 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 2.6 सेकंड के साथ, TVS Creon शानदार प्रदर्शन करता है।

बेहतर रेंज –

TVS Creon में आपको अनुमानित 140 किमी की रेंज मिलने की क्षमता है, इसे अधिकांश शहर की यात्राओं और छोटी यात्राओं के लिए बेहतर बताया जा रहा है।

चार्जिंग पोर्ट –

इसमे आपको चार्जिंग पोर्ट के रूप में पोर्टेबल और होम चार्जिंग दोनों विकल्प मिलते है.

TVS Creon Electric Scooter – सेफ्टी फीचर्स

डिस्क ब्रेक, एबीएस और स्मार्ट एक्सकनेक्ट एक सुरक्षित और कनेक्टेड राइडिंग अनुभव सुनिश्चित करते हैं।

TVS Creon Electric Scooter
– TVS Creon Electric Scooter

TVS Creon की कीमत

TVS Creon की एक्स-शोरूम कीमत 2,49,990 रुपये के करीब जाती है, इस कीमत के साथ यह इलेक्ट्रिक स्कूटरों की तुलना में एक प्रीमियम पेशकश है।

Read Also: Hero Electric NYK Scooter, Price, Specifications, Safety Features, Range, Battery and Charging Support