TVS HLX 150F Launched: TVS ने HLX ब्रांड के 10 साल पूरे होने पर की नई बाइक लॉन्च, देखे इसकी खास इंजन टेक्नोलॉजी और फीचर्स

TVS HLX 150F Launched: भारती ऑटोमोबाइल सेक्टर में TVS काफी लंबे समय से अपनी बाइक पेश करते हुए देखि जा सकती है। ऐसे में हाल ही में कंपनी ने HLX ब्रांड के 10 साल पूरे कर लिए हैं, जिसका जश्न मनाते हुए नजर आ रही है।

जहा पर बाजार में TVS द्वारा अपनी नई TVS HLX 150F बाइक को भी लॉन्च किया गया है जो की काफी खूबसूरत और कई नये फीचर्स के साथ आ रही है। यह HLX सेरिज की बाइक है, जो लोगो को काफी पसंद आई है।

TVS HLX 150F Launched

TVS HLX की बात की जाए तो इसका इतिहास कुछ पूराना रहा है, कम्पनी द्वारा TVS HLX लाइन एक दशक पहले अफ्रीका में लॉन्च की गई थी और लैटिन अमेरिका के साथ साथ यह अफ्रीका और एशिया के 50 देश में इस गाड़ी की बिक्री होते हुए देखी जा सकती है।

TVS HLX 150F
– TVS HLX 150F Launched

इस बाइक को कई देशो में पसंद किया जाता है। वहीं इसका नया मॉडल TVS HLX 150F काफी खूबसूरत है, जिसमें आपको कई तरह के स्पेसिफिकेशन देखने को मिल जाएंगे।

नये लुक और डिजाइन में किया लॉन्च

TVS HLX 150F में आपको कई नए अपडेट देखने को मिलने वाले है। इसके साथ ही रियर लोड कैरियर, ट्यूबलेस टायर, एक सेमी-डिजिटल स्पीडोमीटर और एक फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया गया है, इसमें आपको एक ट्रैपेजॉइडल एलईडी हेडलैंप, बेहतर पकड़ के लिए एक पिलियन हैंडल रेल मिलता है। इसके साथ ही यह नए ग्राफिक्स, तीन रंग विकल्पों और एक ब्लैक बेस थीम के साथ डिजाइन किया है, जो की लुक में और भी दमदार है।

TVS HLX 150F की नई इंजन IOC तकनीक

TVS ने TVS HLX 150F में 150cc इकोथ्रस्ट इंजन के साथ IOC तकनीक का उपयोग किया है,

TVS HLX 150F
– TVS HLX 150F

जिसके बारे में TVS का दावा है कि, यह बेहतर पॉवर,फ्यूल एफिशियंशी और कम मेंटेनेंस देने में सक्षम है। इस इंजन के साथ यह बेहतरीन पावर और शानदार माइलेज देने में सक्षम है। यह ग्राहकों के लिए लॉन्ग लाइफ इंजन की गुणवत्ता और कम मेंटेनेंस प्रदान करती है।

इन देशों में होती है, बिक्री

TVS HLX 150F भारत में नहीं बेची जाती है। यह एशिया, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और यूरोप सहित कुल 80 से अधिक देशों में सेल होती है। आज इस बाइक का कंपनी के निर्यात में कुल कारोबार का लगभग 25 प्रतिशत हिस्सा शामिल है, जो अलग अलग देशो से आता है।

TVS HLX 150F
– TVS HLX 150F

TVS HLX 150F कीमत

TVS HLX 150F बाइक की कीमत लगभग 2 लाख रुपए से 2.24 लाख रुपए के बीच बताई जा रही है, इसके बारे में अधिक जानकारी उपलब्ध नही है।

यह भी पढ़े :