अब चार्जिंग करने का टेंशन हुआ खत्म… TVS लेकर आया Hybrid Electric Scooter, इलेक्ट्रिक+पेट्रोल दोनों से चलेगा, देखे

TVS Hybrid Electric Scooter Launch Date, Price, Range, Mileage, Features and Specs in Hindi: आज के समय में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में सभी स्कूटर की कीमत काफी ज्यादा देखी जाती है, ऐसे में आम लोगों के बजट से भी बाहर है. वहीं अब TVS ने इसका भी सॉल्यूशन निकाल लिया है और उन्होंने अपने हाइब्रिड इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है, जल्द ही अपना नया हाईवे इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने वाला है, जिसे TVS Hybrid Electric Scooter कहा जा रहा है.

TVS Hybrid Electric Scooter in India 

TVS की तरफ से पेश की जाने वाले इस हाइब्रिड स्कूटर में आपको 85 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज (Mileage) देखने को मिलेगा, साथ ही या पेट्रोल की तुलना में काफी ज्यादा माइलेज भी प्रदान करने वाला है. यदि आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो, आप अपने लिए इसे खरीद सकते हैं या हाइब्रिड वर्जन के साथ लांच किया जा रहा है.

TVS Hybrid Electric Scooter फीचर्स / Features 

इस स्कूटर में आपको मल्टी फीचर्स देखने को मिल जाएंगे, इसके अंदर आपको LED, डी हेडलाइट, पास लाइटिंग के साथ नया डिजिटल कंसोल बैटरी मीटर, ट्रिप मीटर, नई एलइडी हैडलाइट, एलॉय व्हील्स ,न्यू हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मिलने वाली है, जो की काफी बेहतर रेंज प्र्दना करेगी.

TVS Hybrid Electric Scooty Launch Date, Price, Range, Mileage, Features and Specifications in Hindi
TVS Hybrid Electric Scooty in India

कितन होगा बजट / Price in India 

TVS Hybrid Electric Scooter को लेकर जानकारी सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि, कुछ ही दिनों में इसे लांच किया जा सकता है, जहां आज के समय पर ओला और हीरो एनर्जी को टक्कर देने के लिए TVS ने अपना यह स्कूटर पेश किया है. जल्द ही tvs इस स्कूटर को लांच कर सकता है, यह बहुत ही कम बजट में आने वाला है जिसकी शुरुआती कीमत जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे, लेकिन अभी तक इसकी कीमत का खुलासा नही हुआ है।

पॉवर और रेंज / Engine Specifications and Range 

TVS के इस हाइब्रिड स्कूटर में 110cc का दमदार इंजन मिलने वाला है जो की, फोर स्ट्रोक पेट्रोल इंजन होगा, इसमें हाइब्रिड पावर तकनीक का उपयोग करके रीजेनरेटिव ब्रेकिंग से जोड़ा गया है और विद्युत ऊर्जा के माध्यम से इसकी लिथियम आयन बैटरी पर चार्ज होने वाली है, यह लगभग 85 किलोमीटर रेंज के साथ आने वाला है।