TVS iQube S Scooter Launched: आ गया सबका बाप, TVS ने लांच किया अपना नया TVS iQube S स्कूटर जो देगा 100Km रेंज के साथ आधुनिक फीचर्स

TVS iQube S Scooter Launched: आज भारती बाजार में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिलेगे और सभी काफी बेहतर नजर आ रहे हैं, लेकिन इसी बीच TVS मोटर्स द्वारा लांच किए गए अपने नए टीवीएस स्कूटर “TVS iQube S” और लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया है। जिसकी रेंज 100 किलोमीटर प्रदान की जा रही है, यह दूसरे वेरिएंट के मुकाबले काफी ज्यादा स्पीड भी प्रदान कर रही है।

TVS iQube S स्कूटर लाँच (TVS iQube S Scooter Launched)

टीवीएस की TVS iQube S इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बता रहे हैं जो की, परफॉर्मेंस और रेंज के मामले में शानदार प्रदर्शन करते हुए देखी जा सकती है।

 

TVS iQube S Scooter Launched
– TVS iQube S Scooter Launched

यह आपको 3000 वाट के पावरफुल BLDC मोटर के साथ मिलता है इसके साथ ही 440 वाट की पिक पावर भी मिलती है, जो की 140NM का पीक टार्क देती है।

100 किलोमीटर की रेंज

TVS द्वारा अपने स्कूटर TVS iQube S में काफी बेहतर रेंज में प्रदान की जा रही है। इस स्कूटर में भी आपको 42 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलेगी, 100 किलोमीटर की रेंज एक बार चार्ज करने पर दी जा रही है, इसके साथ ही आप इसे 4 घंटे में ही फुल चार्ज करें सकते हैं।

TVS iQube S Scooter Launched
– TVS iQube S Scooter Launched

बेहतर फीचर्स

TVS iQube S स्कूटर में आपको कई आधुनिक टेक्नोलॉजी से जुड़े हुए फीचर्स भी देखने को मिलते हैं जो कि, आपको एक बेहतर अनुभव प्रदान करते हैं। इसमें एक 7″ की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, मोबाइल चार्जिंग के लिए USB पोर्ट,  5 डायरेक्शन जॉय स्टिक, मोबाइल कनेक्टिविटी, GSM कनेक्टिविटी, OTA, 1000 LUX ब्राइटनेस के साथ, म्यूजिक प्लेयर, स्पीकर, इंजन साउंड, LED लाइट, फ्लिप की, मोबाइल फ़ोन अलर्ट, डिस्टेंस तो एम्प्टी, डे टाइम रनिंग लाइट व और भी बोहोत से प्रीमियम व एडवांस फीचर।

TVS iQube S की कीमत (TVS iQube S price)

TVS कंपनी अपने TVS iQube S स्कूटर को जल्द ही मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी और यह आपको अन्य स्कूटर की तुलना में काफी कम कीमत के साथ मिलने वाला है.

TVS iQube S Scooter Launched
– TVS iQube S Scooter Launched

वही इसकी कीमत की बात की जाए तो, इसकी एक्सेस शोरूम कीमत 1.02 लाख से 1.08  रुपए तक जा सकती है।

यह भी पढ़े :