TVS Ronin 225 Bike Launch Date, Price, Mileage, Features and Specifications in Hindi: अगर आप किसी ऐसी बाइक को ढूंढ रहे हैं, जिसमें आपको सभी नए फीचर्स मिलते है, साथ ही वह काफी पावरफुल इंजन के साथ आती हो तो आज हम आपको उसी से रूबरू कराने वाले हैं टीवीएस ने अपनी नई रानी 200 25 को पेश किया है, जिसकी ताकत और परफॉर्मेंस आज सभी लोगों को काफी पसंद आ रही है. इसके साथ में आपको कंफर्टेबल फीचर्स मिलते हैं, साथ ही यह बाइक रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 को मार्केट में टक्कर देने के लिए पेश कि गयी है.
TVS Ronin 225 Bike in India
इस बाइक के अंदर आपको काफी तगड़े और पावरफुल फीचर प्रदान किए गए हैं. इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो, इसमें आपको आकर्षक लुक, हेडलाइट, डिजिटल मीटर प्रदान किया जा रहा है. इसके पावरफुल इंजन की बात की जाए तो, इसमें आपको 225.10cc का पावरफुल सिंगल सिलेंडर इंजन प्रदान किया गया है जो की, 21.1bhp की पावर और 19.9nm का पिक डार्क जनरेट होने में सक्षम है.
स्पोर्टी लुक में आई लोगो को पसंद / Look, Photos and Design
इस बार कम्पनी ने इस बाइक में जोरदार और धांसू फीचर्स को इंस्टाल किया है, ताकि यह युवाओं को काफी ज्यादा पसंद ए साथ ही इस बाइक में कई नये अपडेट किये गये है, जो इसे बेहतरी लुक और सबसे अलग बनती हैं।
इस बाइक की की ओर नजर डालें तो आपको इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जिसमे आप बाइक की स्पीड, माइलेज और इंडिकेटर जैसी कई चीजो को देख सकते है. यह सभी इसे स्पोर्टी लुक प्रदान करते है।
TVS Ronin 225 Motorcycle के जबरदस्त फीचर्स / Configuration and Specs
इस बाइक में आपको पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियर बॉक्स देखने को मिल जाता है, यदि इसकी स्पीड की बात करें तो, बाइक 120 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड चलने में सक्षम है, इसक साथ ही इसमे , 5 स्पीड एमटी गियरबॉक्स, रेयर फ्रंट सस्पेनशन, ड्यूल डिस्क ब्रेक, TVS के T जैसा फूली LED हेड लाइट, 3D प्रोजेक्टर टेल लैंप्स, पैनिक ब्रेक अलर्ट, 14 लीटर का स्टाइलिश फ्यूल टैंकसिलिम स्प्लिट सीट जैसी और भी हिडेन फीचर्स आपकों इस टीवीएस की मजबूत बाइक में मिलते हैं।
TVS Ronin 225 की कीमत / On Road Price in India
TVS Ronin 225 बाइक की कीमत इस समय 1.49 लाख रूपये एक्स शोरूम (Ex-showroom Price) होगी, इसे आप आसान EMI किस्तों पर इसे लेकर अपने घर आ सकते है।