AC खरीदने से पहले जान ले AC कितने प्रकार का होता है, नही तो उठाना पड़ सकता है नुकशान, देखे Type Of Air Conditioners

गर्मी का मौसम शुरू होते ही सभी लोगों को AC की याद आ जाती है जो कि घर में मैं भी ठंड का अहसास करवाती है, लेकिन क्या आपको पता है कि, AC कई प्रकार के होते हैं। इसलिए आपको एक बार इन्हें जरूर समझ लेना चाहिए कि आपको किस तरह के AC की आवश्यकता है, आइये आज हम आपको कुछ AC के प्रकार के बारे में बताते है।

AC के प्रकार (Type Of Air Conditioners)

Hot and Cold AC

सर्दी और गर्मी दोनों मौसम के लिए Hot and Cold AC का उपयोग किया जाता है, यह सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला AC होता है।

Hot and Cold AC - Type Of Air Conditioner in India
Hot and Cold Type Of Air Conditioners in India

इस टू इन वन AC से कमरा ठंडा और गर्म दोनों रख सकते है, यह दोनों ही मोसम के अनुसार बना होता है।

Split AC

AC के प्रकार में Split AC भी आता है जो कि दो भागों में बंटा होता है, इसमें ब्लोअर यूनिट और कंप्रेसर यूनिट होते हैं।

Split AC - Type Of Air Conditioners in India
Split Type Of Air Conditioners in India

ब्लोअर को रूम में और कंप्रेसर को कमरे से बाहर लगाया जाता है। यह दो भागों से मिलकर चलता है।

Tower AC

स्प्लिट एसी यूनिट के जैसा ही Tower AC भी होता है। यह दो अलग-अलग भाग में बंटा होता हैं। हालांकि, इसे फर्श पर रखा जाता है,

Tower AC - Type Of Air Conditioners in India
Tower Type Of Air Conditioners in India

इसकी मदद से छोटे और बड़े दोनों रूम को आसानी से ठंडा किया जा सकता है, इसे आपको कमरे में उपर दीवारों पर लगाने की जरुरत नही होती है।

Window AC

एयर कंडीशनर में कई तरह के ऐसी होते हैं, जिसमें से एक Window AC भी है। यह AC खिड़की वाले रूम में छोटे रूम के लिए सबसे अच्छा माना जाता है।

Window AC - Type Of Air Conditioners in India
Window Type Of Air Conditioners in India

यदि आप अपने घर की विंडो पर AC लगवाना चाहते हैं तो इसके लिए यह AC सबसे बेहतर है।

Portable AC

Portable AC को आप कहीं पर भी आसानी से लगा सकते हैं, इसी की मदद से ठंडी और गर्म दोनों हवाएं मिलती है। इसके अंदर आप गर्मी हो ठंडा कमरा कर सकते हैं और ठंड में आप इसे गर्म भी कर सकते है।

 

Portable AC - Type Of Air Conditioners in India
Portable Type Of Air Conditioners in India

इसके लिए आपको खिड़की से उसकी ट्यूब को बाहर रखना होता है जो गर्म हवा बाहर निकालने के साथ कमरे में नमी बनाये रखने का काम करता है।