Tamil South Indian Actress Ulka Gupta Desi Look in Saree Images: आज हम आपको बिहार की रहने वाली उल्का गुप्ता के बारे में बताने वाले हैं जो की, टीवी सीरियल झांसी की रानी से काफी ज्यादा फेमस हुई थी और आज यह काफी चर्चाओं में बनी हुई है. उल्का गुप्ता आज टीवी सिरियल से लेकर तमिल फिल्मो में भी काम कर चुकी है.
उल्का गुप्ता देसी लुक (TVS Serial and Movie Actress Ulka Gupta Desi Look in Saree Photos)
आज अजय सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपना फोटोस और वीडियो भी शेयर करते हुए नजर आ जाएंगे. आज हम आपको उनसे जुड़ी हुई तमाम जानकारी आपको बताने वाले हैं.
उल्का गुप्ता का जन्म 12 अप्रैल 1997 को मुंबई में हुआ था, उनके पिता गगन गुप्ता थिएटर आर्टिस्ट थे, वहीं उनकी बहन गाया गुप्ता एक एक्टर है, उन्होंने साल 2012 में सीरियल लाखों में एक में भी काम किया है, बता दे कि, उल्का की पढ़ाई मुंबई में इंटरनेशनल स्कूल से हुई है, वहीं उन्हें बचपन से ही पिता की तरह थिएटर आर्टिस्ट बनने का शौक था, इसके लिए उन्होंने अभी नहीं करना शुरू कर दिया था.
10 साल में मिला पहला ब्रेक / Ulka Gupta Desi Look in Saree Pics
उल्का गुप्ता ने काफी कम समय में ही एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी, जब उनका 10 साल की थी तो उन्हें टीवी सीरियल रेशम दान में पहला ब्रेक मिला. इसके बाद उन्होंने सात फेरे, सफारी, सलोनी की बेटी जैसे सीरियल में भी काम किया है, इसके बाद साल 2009 में उन्हें झांसी की रानी मिली, जिससे उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ चुकी थी.
कई फिल्मो में किया काम / Movies and TV Shows
बता दें कि उल्का तेलगू फिल्म ‘अंधरा पोरी’, मराठी फिल्म ‘ओढ-एट्रेक्शन’, सीमा कपूर की हिन्दी फिल्म ‘मिस्टर काबेडी’ में लीड रोल प्ले चुकी हैं। जिससे आज उनकी फेन फोल्लोविंग काफी बढ़ चुकी है.
सोशल मीडिया पर एक्टिव / Ulka Gupta Instagram Account Id
उल्का गुप्ता आज सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है और अक्सर अपने देसी लुक में फोटो शेयर करते हुए नजर आ जाएंगी. इंस्टाग्राम पर 501K से भी अधिक फेन (Ulka Gupta Instagram Followers) है, जहां पर यह जब भी फोटोस और वीडियो शेयर करती हुए नाजर आती है। इनके और भी कई सारे फोटोस और वीडियो इनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.