Upcoming Bike QJ Motor SRK 600 RR: चीनी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी QJ Motor ने इस समय भारतीय बाजार में अपनी खास नई बाइक को लॉन्च करने की तैयारी की है. इस समय QJ Motor SRK 600 RR गाड़ी को पेश किया गया है. यदि आप अपने लिए Royal Enfield बाइक्स के अन्य विकल्प की तलाश कर रहे हैं तो, यह बाइक आपके लिए काफी खास होने वाली है. क्योंकि इस बाइक में आपको कई सारे ऐसे ऑप्शन से नजर आएंगे जो की, रॉयल एनफील्ड को भी टक्कर देते हुए नजर आने वाले हैं. आज हम आपको लांच होने वाली इस बाइक के बारे में बताने वाले है,
Upcoming bike QJ Motor SRK 600 RR
QJ Motor ब्रांड द्वारा हाल ही में अपनी नई सुपर स्पोर्ट्स मॉडल QJ Motor SRK 600 RR बाइक का अनावरण किया है, शुरुआती लुक के साथ इसमे कई तरह के बदलाव भी देखने को मिल रहे है। यह बाइक रॉयल एनफील्ड को भी टक्कर देते हुए नजर आने वाली है.
Upcoming bike QJ Motor SRK 600 RR पॉवरफुल इंजन
इस बाइक के अंदर आपको 600cc लिक्विड कूल्ड इन लाइन चार सिलेंडर इंजन मिलता है, जिसमें आपको 1100 rpm पर लगभग 80 bhp की पावर और 10,500 rpm पर लगभग 51nm का पिक डार्क मिलते हुए देखा जा रहा है. वही इंजन एक हल्के स्टील फ्रेम पर लगाया गया है और पीछे मैग्नीशियम मिश्र धातु स्विंगआर्म है।
Upcoming Bike QJ Motor SRK 600 RR स्पेसिफिकेशन
QJ Motor SRK 600 RR के स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो बाइक का वजन 255 किलोग्राम के लगभग है और ग्राउंड क्लीयरेंस 140 मिली मीटर है, वहीं ईंधन टंकी क्षमता को देख तो, एक साथ 16.4 लीटर फ्यूल आसानी से आ सकता है. सिट की ऊंचाई 800mm है, इसमे LED लाइटिंग और 5 इंच की फुल कलर स्वचालित दिन और रात मोड़ के साथ टीएफटी स्क्रीन दी गयी है. MSC में डुअल-चैनल ABS शामिल है, इसमें दो 320 मिमी फ्रंट डिस्क और रियर व्हील पर एक 260 मिमी डिस्क है।
Innova की हवा टाइट करने के लिए आ गयी 7-Seater वाली Maruti Suzuki XL7
Upcoming bike QJ Motor SRK 600 RR बिना चाबी के होगी स्टार्ट
इस बाइक के विशेष फीचर्स की बात की जाए तो, यह स्मार्ट कीलेस इग्निशन और 50 मीटर उत्तर-बैक वाहन ट्रैकिंग के साथ आती है, इसे आप बिना किसी चाबी के आसानी से स्टार्ट कर सकते हैं.
Upcoming Bike QJ Motor SRK 600 RR प्राइस
कंपनी द्वारा QJ Motor SRK 600 RR बाइक को लेकर अभी तक खुलासा नहीं किया गया है कि, इसे भारत में कब तक लांच किया जाएगा, लेकिन बताया जा रहा है कि, 2024 के अंत तक इसे यहां लॉन्च करने की तैयारी है. इसके साथ इसकी कीमत की बात की जाए तो, इसकी कीमत लगभग 5 से 7 लाख रूपए तक हो सकती है.