Upcoming Car Honda WR V SUV in India: Honda ने अब तक भारत में कई बेहतरीन suv लॉन्च की है, उन्ही में से एक Honda WR V भी है, जिसे फेसलिफ्ट वर्शन के रूप में भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी अपनी Honda WR V suv को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से लांच किया था, जिसके बाद से इसे लोगों ने काफी पसंद किया है. पुराने मॉडल की तरह ही अपडेटेड Honda WR V पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्पों के साथ बाजार में देखी जा सकती है, इसके साथ में दो वेरिएंट्स देखने को मिलेंगे जिसमें पेट्रोल पर डीजल दोनों उपलब्ध है.
Honda WR V इंजन (Upcoming Car Honda WR V Engine Specifications)
Honda WR V में इंजन नए BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों से युक्त हैं। इसमें आपको 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 89 bhp का पावर और 110 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 99 bhp का पावर और 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। पेट्रोल इंजन में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
Honda WR V माइलेज (Upcoming Car Honda WR V Mileage per Litre)
Honda WR-V की इस खूबसूरत गाड़ी के माइलेज की बात की जाए तो, इसमें पेट्रोल मॉडल में आपको 16.5 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलेगा है, वहीं इसके साथी डीजल मॉडल में 23.7 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज आपको देखने को मिल जाएगा.
Honda WR V डिजाईन (Upcoming Car Honda WR V Interior Design and Dimensions)
Honda की इस नई फैसिलिटी suv में आपको कई तरह के बदलाव भी देखने को मिलने रहे हैं, गाड़ी का फ्रंट लुक इस समय पूरा बदल दिया गया है, वही ब्लैक इंसर्ट के साथ नहीं LED फोग लैंप हाउसिंग भी इसमें दी गई है. इसके पहले के मुकाबले ज्यादा अपडेट नजर आती है, इसमें नई ग्रिल, इंटीग्रेटेड डीआरएल और पोजिशन लैम्प के साथ नए एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प, एलईडी फॉगलैम्प्स और अपडेटेड बंपर दिए गए हैं। साइड प्रोफाइल में कोई बदलाव नहीं हुआ है, साथ ही इसमे 16 इंच के एलॉय व्हील्स भी दिए गये है।
लेटेस्ट फीचर्स (Upcoming Car Honda WR V SUV Latest Features)
Honda WR V में फीचर्स की बात की जाए तो इसमें कई सारे फीचर्स आपको नजर आने वाले हैं जो कि, इस गाड़ी को और भी बेहद खूबसूरत बनाते हैं इसके अंदर आपको पुश बटन स्टार्ट, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट के साथ 7-इंच टचस्क्रीन, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, क्रूज कंट्रोल, की-लेस एंट्री एंड गो, मिररलिंक, वॉइस कमांड और नेविगेशन सिस्टम सपॉर्ट के साथ आता है.
Honda WR V में दोनों वेरियंट की कीमत (Upcoming Car Honda WR V On Road Price in India)
Honda WR-V फेसलिफ्ट में दो वेरियंट (Hjbda WR V Varients) मिलते है, जिसमे पेट्रोल मॉडल के SV वेरियंट की कीमत 8.50 लाख और VX वेरियंट की 9.70 लाख रुपये है। वहीं, डीजल मॉडल के SV वेरियंट का दाम 9.80 लाख और VX वेरियंट का 11 लाख रुपये तक जाता है, यह दोनों ही एक्स शोरूम कीमत है।