Ford कम्पनी भारत में करने जा रही वापसी, Ford Focus करने जा रही लॉन्च, जाने इसकी कीमत और इसकी खूबियों के बारे में

Ford कंपनी के बारे में हम सभी जानते हैं कि, एक बेहतर अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी है, लेकिन इस समय यह भारत में एक बार फिर से जल्द ही वापसी करने वाली है, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है की, Ford अपने पुराने कारों को फिर से भारत में अपडेट के साथ लॉन्च करने वाली है, उनकी जगह कुछ खास करो और SUV पर भी कंपनी का फोकस रहेगा।

Upcoming Cars Ford Focus

अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी फोड़ने 2021 में भारत छोड़ने के बाद एक बार फिर से अब जो वापसी की योजना बना ली है। यह पहली बार नहीं जब अमेरिका कंपनी भारत में प्रवेश करेगी, हालांकि अब यहां पर कई सारी चीज बदलते हुए भी देखी जा सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि Ford Focus suv को एक बार फिर से लाया जा सकता है, इसके साथ ही फोर्ड अपनी नई करो वह भी लॉन्च करने वाली है।

Upcoming Cars Ford Focus का करेगी निर्माण

हाल ही में फोर्ड ने रणनीति तैयार होने के साथ ही तमिलनाडु के प्‍लांट को कंपनी ने बेचने का विचार रद्द कर दिया था।

 

Upcoming Cars Ford Focus Interior and Mileage per Litre
Upcoming Cars Ford Focus Interior and Mileage

जिसमें कंपनी एंडेवर और इकोस्‍पोर्ट जैसी एसयूवी का उत्‍पादन करती थी। अब उम्‍मीद की जा रही है कि 2025 के अंत तक Ford Focus की शुरूआत हो सकती है, कुछ वाहनों को तमिलनाडु के प्‍लांट में ही बनाया जा सकता है।

Upcoming Cars Ford Focus के स्पेसिफिकेशन

Ford की इस नई कार के स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो अभी तक इसके बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही कंपनी इसके बारे में नहीं जानकारी अपडेट करने वाली है, लेकिन बताया जा रहा है की Ford Focus को हाइब्रिड पेट्रोल के साथ लांच किया जा सकता है।

Upcoming Cars Ford Focus कब होगी लॉन्च

उम्मीद है कि फोर्ड साल 2024-2025 में 7 कारें लॉन्च करने वाली है। फोर्ड एंडेवर, फोर्ड फिएस्टा हैचबैक और Ford Focus भी इन्ही में से एक है, वही इस गाडी की कीमत की बात की जाये तो, भारत में इसकी अनुमानित कीमत 50.00 लाख के करीब हो सकती है।