Upcoming Cars Mahindra XUV900: Mahindra अपने कारों की लिस्ट में एक से बढ़कर एक car पेश करते हुए देखी जाती है। इसी कड़ी में अब महिंद्रा जल्द ही अपनी नई SUV को लेकर आने वाला है, जिसके बारे में अभी से मार्केट में चर्चाएं होते हुए देखी जा सकती है. आईए जानते हैं, महेंद्र द्वारा पेश की जाने वाली नई Mahindra XUV900 के बारे में और कब होगी यह लॉन्च,,
महिंद्रा XUV900 लॉन्च (Upcoming Cars Mahindra XUV900)
जानकारी के लिए बता दे की, Mahindra कंपनी द्वारा हाल ही में कई नाम को रजिस्टर करवाया गया है, जिन्हें निकट भविष्य में नए मॉडलों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. इस तरह से कंपनी धीमी बिक्री वाली गाड़ियों को भी फेस आउट करते हुए नजर आ रही है, वहीं दूसरी और नए मॉडलों की पोर्टफोलियो को शामिल किए जाने की तैयारी कर रही है.
कब होगी XUV900 लॉन्च
इस समय महिंद्रा आपने नई suv Mahindra XUV900 को बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है. रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि, नई suv को साल 2024 के अंत तक बाजार में बिक्री के लिए लांच कर दिया जाएगा. हालांकि इसके बारे में अभी तक कंपनी द्वारा अधिकारी जानकारी शेयर नहीं की गई है.
Mahindra XUV900 इंजन
बताया जा रहा है कि, महिंद्रा की इस XUV900 में पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा.
कंपनी द्वारा इसके टीचर में भी देखा जा चुका है कि, यह तीनों वेरियंट के साथ लॉन्च हो सकती है, वही कंपनी द्वारा जारी टीजर में देख सकते हैं कि, इसमें आपको तगड़े एलइडी लाइट्स देखने को मिलेंगे, वहीं अगले और पिछले हिस्से में काफी खूबसूरत लुक नजर आने वाला है.
Upcoming Cars Mahindra XUV900 में मिलेगा पहले से अधिक स्पेस
इसके फीचर्स और इंजन की बात की जाए तो, Mahindra XUV900 आपको वही फीचर्स तक नहीं देखने को मिलने वाली है जो की XUV700 में देखी जा सकती है. इसके अलावा इसमें 5 सीटों के साथ एक बड़ा केबिन भी दिया जा सकता है. यह पहले से अधिक स्पेस भी प्रदान करने वाला है,
Upcoming Cars Mahindra XUV900 में लेटेस्ट फीचर्स
Mahindra XUV900 में LED लाइटिंग, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, , वेंटिलेशन सिस्टम के साथ पावर्ड सीट और लेवल 1 ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी को शामिल किया जा सकता है। इसमेंकई एयरबैग, के साथ एंटी एं लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) तकनीक मिलने वाली है।
Upcoming Cars Mahindra XUV900 की कीमत
Mahindra XUV900 की अनुमानित कीमत ₹ 25 Lakh हो सकती है, वही इसे भारत में June 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है।