इस समय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में कार और बाइक्स के मॉडल बदलते रहते हैं, ऐसे में कंपनियां भी समय-समय पर अपने पुराने मॉडल का नया वेरिएंट मार्केट में लेकर आती है. इसी के साथ कई कंपनियां भी अपनी नई कारों के मॉडल भी पेश करने वाली है, इसी में MG मोटर अपनी नई MG Marvel X कार को लॉन्च करने जा रही है. Upcoming Cars MG Marvel X, काफी बेहतर कार बताई जा रही है.
MG Marvel X लॉन्च
दिग्गज वाहन निर्माता MG कंपनी भारतीय बाजार में इस समय अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए देखी जा सकती है और इसमें नहीं कार Marvel X को लॉन्च करने वाली है. कंपनी आने वाले कुछ महीनो में देश में कई और भी गाडियां लांच करने की तैयारी है, उन्ही में से एक Marvel X भी शामिल है.
MG हेक्टर का इलेक्ट्रिक वर्जन
जानकारी के लिए बता दे क MG Marvel X 6 सीटर इलेक्ट्रिक suv होने वाली है जो की, कई फीचर्स के साथ उपलब्ध होगी. आने वाले समय में आपको भारत में कई इलेक्ट्रिक कार देखने को मिलेंगे, इसी के साथ आप इसमें अच्छी रेंज भी प्राप्त कर सकते हैं.
MG इंडिया में इसे पहली बार ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया था, मार्वल इस समय मोजूद MG हेक्टर का इलेक्ट्रिक वर्शन है. कंपनी इस गाड़ी को अगले साल तक लांच करने की तैयारी कर सकती है.
MG मार्वेल X की बेटरी पॉवर
MG मार्वेल X में आपको एक रियर व्हील ड्राइव और एक ऑल व्हील ड्राइव वर्जन का विकल्प मिल सकता है। इसके साथ ही इसके मॉडलों में 52.5kWh बैटरी पैक का विकल्प देने की उम्मीद है, जो की इसको और भी अधिक रेंज प्र्दना कर सकती है। MG Marvel X EV लॉन्च होने के बाद यह कॉम्पैक्ट EV SUV MG ZS EV के ऊपर मानी जा रही है, इसकी मोटर अधिकतम 186ps और 410nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है।
Upcoming Cars MG Marvel X की कीमत
इस कर की कीमत की बात की जाए तो, अन्य गाड़ियों की कीमत की तुलना में थोड़ी कम हो सकती है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि, इसकी शुरुआती कीमत 25 लाख रुपए तक जा सकती है.