Creta और Harrier को आग लगाने के लिए आ गयी Renault Arkana की जबरदस्त SUV, जानें कब होगी लॉन्च

Renault Arkana: इंडियन suv मार्केट में इस समय creta और nishan जैसी कंपनियां अपनी एक से बढ़कर एक गाड़ी लॉन्च करते हुए देखी जा सकती है. हाल ही में Renault द्वारा अपनी नई SUV Renault Arkana को टेस्टिंग के दोरान देखा गया है।

Renault Arkana लॉन्च

Renault Arkana की एक झलक देखकर लोग इस पर फिदा होते हुए नजर आ रहे हैं। अब ऐसे में लोगों में इस गाड़ी के खासियत को जानने की और भी ज्यादा इच्छा देखी गई है। आपको बता दे कि, जल्द ही Renault Arkana  का रिप्लेसमेंट मानी जा रही, इस मिड size suv की इंडियन मार्केट में एंट्री होने वाली है.

हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस को देगी टक्कर

यह कर अपने सेगमेंट में टॉप सेलिंग हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस के साथ मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को भी टक्कर देते हुए नजर आने वाली है, आने वाली मिड साइज suv में आपको ग्लोबल मॉडल की तरह ही 1.3 लीटर पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है. इसके साथ ही यह हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लेस होगी. इसमें आपको 6 स्पीड मैनुअल और छह स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाले ऑप्शंस भी पेश किया जा सकते हैं, हालांकि अब तक इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं है.

Renault Arkana स्पेसिफिकेशन

भारत में इस समय दुनिया भर में कई हाइब्रिड कारों पर लगातार काम चल रहा है, और उसकी मांग भी तेजी से बढ़ती जा रही है. ऐसे में Renault ने भी अपनी इस गाड़ी को बेहतर फुल एफिशिएंसी के साथ पेश करने की कोशिश की है.

Upcoming Cars Renault Arkana Price in India
Upcoming Cars Renault Arkana Price in India

इस गाड़ी की स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो यह काफी जबरदस्त है. Renault Arkana के डायमेंशन की बात करें तो, इसकी लंबाई 4.5 मीटर, चौड़ाई 1.8 मीटर और ऊंचाई 1.5 मीटर होगी। इसके साथ ही Arkana का व्हीलबेस 2.73 मीटर होगा और ग्राउंड क्लियरेंस के मामले में भी यह बेहतर होगी।

Renault Arkana फीचर्स

Renault Arkana फीचर्स की बात की जाए तो इसमे आपको एलईडी हेडलैंप और टेललैंप के साथ ही एलईडी DRL, पावरफुल फ्रंट और रियर लुक, स्टाइलिश डिजाइन देखने को मिलेंगे। वहीं, फीचर्स की बात करें तो रेनॉ Arkana में शानदार इंटीरियर और सीट्स के साथ ही वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सपोर्ट वाला बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलने वाला है. इसके साथ में वायरलेस चार्जर, प्रीमियम साउंड, ऑटोमैटिक एसी, क्रूज कंट्रोल और मल्टीपल एयरबैग्स समेत और भी स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Renault Arkana की कीमत

Renault Arkana की कीमत का खुलासा इस समय नही किया गया है, लेकिन रेनॉ अरकाना की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 10 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है। इस गाडी को 2024 के अंत तक लॉन्च किये जाने की तेयारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Arkana में अडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसी बेहद जरूरी खूबियां भी मिल सकती हैं, जिससे इसकी कीमत और बढ़ सकती है।