Upcoming Cars Skoda Compact SUV List in Hindi: कार निर्माता कंपनी Skoda भारतीय बाजार में आन वाले समय में अपनी तीन जबरदस्त कारों को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, इन गाड़ियों को कंपनी अगले साल 2025 की शुरुआत तक लांच कर सकती है, वही इस लिस्ट में कुशाक फेसलिफ्ट (Kushaq facelift), स्लाविया फेसलिफ्ट (Slavia facelift) और एक कॉम्पैक्ट एसयूवी (Skoda Compact SUV) शामिल है. आइये जानते है इनके बारे में.
Upcoming Cars Skoda Compact SUV in India
Skoda Slavia facelift
इस लिस्ट में सबसे पहले Skoda Slavia मॉडल सामने आया है ,जहां पर आप देख सकते हैं कि इसमें 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन मिलने वाला है जो की, 150 bhp का पावर जेनरेट करेगा. इसके साथ ही यह 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ भी मौजूद होने वाला है, इसकी डिजाइन और उसके फीचर्स काफी आकर्षक देखे जा सकते हैं और इसका ग्राहक काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं और इसे 2025 तक लाया जाने वाला है।
Skoda Kushaq facelift
इस लिस्ट में दूर नाम Skoda Kushaq का आता है, Skoda Kushaq facelift मॉडल को पूरी तरह से बाहरी बदलाव और नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें आपको नए ऑलिव ग्रीन एक्सटीरियर पेंट शेड देखने को मिम्ल जायेगा, साथ ही नए फ्रंट और रियर बंपर और नए एलॉय व्हील के साथ आ सकती है। इसमें 1.0-लीटर TSI और 1.5-लीटर TSI इंजन होगा जो की 115hp का पावर और 178Nm टॉर्क जनरेट करेगा। Skoda Kushaq facelift मॉडल को अगले साल 2025 के अगस्त महीने में लॉन्च होगी।
Skoda Compact SUV
Skoda Compact SUV को कंपनी अगले साल 2025 के जनवरी महीने में लॉन्च करेगी। इसके साथ ही इसमे एपिक कॉन्सेप्ट जैसे एलिमेंट देखने के लिए मिलने वाले है, इसके साथ ही स्टीयरिंग व्हील, गियर नॉब, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और HVAC कंट्रोल जैसे फीचर्स भी आपको नजर आयेगे जो की इसे और भी खास गाडी बनाते है। इसमें एलॉय व्हील, एलईडी लाइटिंग, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, कई टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट ऑप्शन नजर आयेगे, इसे इसमें 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाने वाला है, इसे भी 2025 में लॉन्च किया जा सकता है।