Honda को अपनी पहचान बताने आ गई KTM की RC 200 जो दे रही मजबूत इंजन और लेटेस्ट फीचर्स के साथ टक्क्कर

KTM RC 200 New Bike: टू व्हीलर सेगमेंट में KTM की नई बाइक की इस समय काफी धमाल मचाया हुआ है, बता दे की KTM RC 200 New Bike ग्राहकों के लिए आ चुकी है, हाल ही में कुछ समय पहले ही अपनी नई बाइक को KTM द्वारा मार्केट में पेश कर दिया गया है जो कि, ग्राहकों के लिए एक बेहतर माइलेज और पावर के साथ जाने जाने वाली बाइक है. इसके धुआंधार फीचर्स के साथ यह Honda की बाइक को भी पीछे छोड़ रही है.

KTM RC 200 New Bike Launch Date in India 

KTM RC 200 New Model के लुक की बात करे तो यह रेसिंग बाइक जैसा लुक (KTM RC 200 Black) प्र्दना करती है, इसमें फुली-फेयर्ड डिज़ाइन है, जो हाई स्पीड पर आपको बेहतर एरोडायनामिक्स प्रदान करता है। इसके साथ ही इसमे आपको क्लिप-ऑन हैंडलबार, स्पोर्टी हेडलाइट्स और एलईडी टेललाइट्स देखने को मिल जायेगी, जो इसे और भी आकर्षक बनाती हैं. इसका डिज़ाइन काफी एग्रेसिव है और युवाओं को खूब पसंद आता है.

KTM RC 200 New Bike फीचर्स (KTM RC 200 New Bike Features)

KTM RC 200 बाइक के अंदर आपको कई सारे बेहतर फीचर्स नजर आने वाले है, कंपनी द्वारा इसमें सभी लेटेस्ट फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है जो कि,

Upcoming KTM RC 200 New Bike 2024 on road Price
KTM RC 200 New Bike 2024 Black

आपका अनुभव को और भी बेहतर बनाता है इसके अंदर digital speedometer डिजिटल ऑडोमीटर, USB चार्जिंग सिस्टम, डिस्क ब्रेक, डुएल चैनल ABS आदि देखने को मिल जायेगे.

मजबूत फोलादी इंजन (KTM RC 200 Bike Engine)

KTM bike के अंदर आपको मजबूत फोलादी इंजन देखने को मिलेगा, जो की इसी engine क्षमता को शानदार बनाने के लिए लगाया गया है, इसमे आपको 199.5 cc  का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 25.4 bhp की पावर और 19.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन काफी दमदार है और आपको राइडिंग के दौरान जबरदस्त पिकअप देता है. यह आपको लगभग 40 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज (KTM RC 200 bs6 Mileage Per Litre) देखने के लिए मिल जाएगा. KTM RC 200 गाड़ी की टॉप स्पीड 160 किलोमीटर (KTM RC 200 Top Speed) प्रति घंटे तक जाती है।

KTM RC 200 की कीमत (KTM RC 200 New Bike Price in India)

KTM bike की कीमत की बात करें तो मार्केट में इसे 2 लाख से 2.20 लाख रूपए (KTM RC 200 on road Price) के बिच में पेश किया है, अगर आप इस बाइक को खरीदने के बारे में सोच रहे है लेकिन आपके पास बजट नही है तो आप इसे EMI पर भी आसानी से खरीद सकते है, अब आप मात्र 50 हजार में यह बाइक ले जा सकते है.