Shah Rukh Khan and Suhana Khan Upcoming Movie King: शाहरुख और सुहाना आ रहे एक साथ, फिल्म ‘किंग’ की तैयारी शुरू, शूटिंग और रिलीज डेट आई सामने

Shah Rukh Khan and Suhana Khan Upcoming Movie King: हम सभी जानते हैं कि, शाहरुख खान के लिए साल 2023 काफी अच्छा रहा, जहां पर उनके पठान और जवान दोनों ही फिल्में काफी हिट रही है। इसके बाद अब राजकुमारी हिरानी द्वारा डंकी से भी शाहरुख खान ने सफलता प्राप्त की है।

Upcoming Movie King – शाहरुख और सुहाना की फिल्म किंग 

वहीं शाहरुख खान की बेटी की बात की जाए तो, उन्होंने जोया अख्ह्त्र की फिल्म आर्चिज से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन यह फिल्म ज्यादा सफल नहीं रही थी। इस समय शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना के एक साथ काम करने की चर्चा बनी हुई है।

Shah rukh khan and Suhana khan upcoming movie the king
– Shah rukh khan and Suhana khan upcoming movie the king

Shah Rukh Khan and Suhana Khan Upcoming Movie King – जल्द शुरू होगी शूटिंग

इस समय खबर आ रही है कि, शाहरुख खान और सुहाना सुजाई घोष की फिल्म किंग में काम करते हुए नजर आएंगे। वहीं फिल्म की शूटिंग शेड्यूल भी सामने आ चुका है। बताया जा रहा है कि, सुहाना खान और शाहरुख खान की फिल्म किंग की शूटिंग में 2024 से शुरू हो जाएगी और यह फिल्म इन दोनों के लिए ही काफी खास होने वाली है। इस फिल्म में शाहरुख खान उनकी बेटी दोनों एक साथ नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के माने तो इस फिल्म के लिए मेम्क्र्स और डायरेक्टर्स अक्टूबर 2023 से शाहरुख खान के संपर्क में थे।

एक्शन से भरपूर होगी फिल्म

निर्देशक सुजॉय घोष इस फिल्म के कई महीनों से स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। अब चर्चा है कि एक्शन से भरपूर इस थ्रिलर फिल्म में की शूटिंग मई में शुरू हो जाएगी। चर्चा भी यह है कि सुहाना खान ने इस फिल्म के लिए अंतर्राष्ट्रीय ट्रेनर से एक्शन सीख रही हैं। इसके साथ ही कुछ फोटो में ट्रेनिंग सेशन में शाहरुख खान भी सुहाना के साथ हिस्सा लेते हुए नजर आये है।

Shah rukh khan and Suhana khan upcoming movie the king
– Shah rukh khan and Suhana khan upcoming movie the king

यह ट्रेनिंग शाहरुख के घर मन्नत में चल रही है। इसके साथ ही फिल्म के लिए स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन भी शुरू हो चुका है।

Upcoming Movie King – इस दिन होगी रिलीज

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के निर्देशक सुजॉय घोष ने ‘किंग’ के किरदारों के लिए कास्टिंग भी शुरू कर दी है और इसे अगले साल 2025 में रिलीज करने की भी चर्चा है। इस फिल्म का निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स मिलकर करेंगे।

यह भी पढ़े :

2024 Chamkila OTT Release: परिणीति चोपड़ा और दिलजीत की चमकीला सिनेमाघरों की जगह हो रही OTT पर रिलीज

फिल्म “Article 370 Review