15 अगस्त को रिलीज हुई जॉन-शरवरी की ‘वेदा’ ने दिखाया दम, जानें पहले दिन में इसने कितनी की Box Office पर कमाई

Film Vedaa Box Office Collection of Opening Day 1 and Review Rating, Trailer Teaser Release Date, Star Cast and Story in Hindi: इस समय जॉन अब्राहम एक बार फिर से स्वतंत्र दिवस के मौके पर अपनी बेहतरीन फिल्म लेकर आ गए हैं. यह फिल्म एक्शन से भरपूर है, इस फिल्म का नाम वेदा’ है, जिसे आज सिनेमाघर में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. इससे पहले उनकी फिल्म सत्यमेव जयते और बाटला हाउस भी 15 अगस्त को रिलीज हुई थी.

Movie Vedaa Box Office Collection of Opening Day 1 in India

इस समय रिलीज के बाद वेदा’ फिल्म को दर्शन की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. वहीं दर्शकों को फिल्म का सेकंड हाफ काफी पसंद आ रहा है, अब आने वाले दिनों में देखना होगा कि, आखिर फिल्म कितनी बेहतर कमाई कर पाती है. इस समय इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात की जाए तो वह काफी बेहतर रहा है.

पहले दिन का Collection / Vedaa Box Office Collection of First Day

वेदा’ फिल्म के पहले दिन की कमाई के बारे में बात की जाए तो, पहले दिन इस फिल्म की कमाई 6.52 करोड रुपए तक रही है. इसमें अभी और भी इजाफा देखने को मिलेगा, साथ ही पूरे आंकड़े अभी तक सामने नहीं आए है.

Film Vedaa Box Office Collection of Opening Day 1 and Review Rating, Trailer Teaser Out Date, Star Cast and Story in Hindi
Film Vedaa Box Office Collection of Opening Day

अभी तक के आंकड़ों के अनुसार वेदा’ ठीक-ठाक कलेक्शन करते हुए देखी जा सकती है, वेद के लिए बॉक्स ऑफिस के लिए जितना आसान नहीं होगा क्योंकि आने वाले दिनों में और भी कहीं फिल्में के सामने आ सकती है

कई और फिल्मो से होगी टक्कर / Vedaa Movie Review Rating in Hindi 

आपको बता दे की, 15 अगस्त के मौके पर उत्तर और दक्षिण भारत की कई फिल्में रिलीज हुई हैं। इनमें अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में, श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’, विक्रम की ‘थंगालन’, रवि तेजा और भाग्यश्री बोरसे की ‘मिस्टर बच्चन’ और राम पोथिनेनी की ‘डबल इस्मार्ट’ शामिल हैं। ऐसे में इस फिल्म पर भी इसका असर देखने को मिलने वाला है।

वेदा फिल्म की कहानी / Vedaa Film Story in Hindi 

वेदा’ फिल्म की कहानी की बात की जाए तो, इस फिल्म में आपको जाति के आधार पर होने वाले भेदभाव की कहानी दिखाई गई है। इसका निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया है। फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ-साथ शरवरी ने भी मुख्य भूमिका में देखे जा सकते है, इन दोनों के अलावा फिल्म में तमन्ना भाटिया, अभिषेक बनर्जी और क्षितिज चौहान भी नजर आने वाले है.