Vedaa John Abrahan Official Teaser Out: सिस्टम के खिलाफ आंधी बनकर आये जॉन अब्राहम, ‘वेदा’ का धमाकेदार टीजर देखे फेंस ने की जमकर तारीफ़

Vedaa John Abrahan Official Teaser Out: बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम अपनी आने वाली फिल्म ‘वेदा’ (Vedaa) को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। इस फिल्म में अभिनेता के साथ शरवरी वाघ और तमन्ना भाटिया भी नजर आएंगी। वही जारी किये टीजर में जॉन इब्राहिम और अभिषेक बनर्जी को इस समय लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है, फैंस को जॉन की इस फिल्म का बेसब्री से लम्बे समय से इंतजार रहा है।

Vedaa John Abrahan Official Teaser Out

Vedaa John Abrahan Official Teaser Out
– Vedaa John Abrahan Official Teaser Out

जानकारी के लिए बता दे कीम मंगलवार, 19 मार्च को मेकर्स ने फिल्म का धमाकेदार टीजर जारी कर दिया है। फिल्म का धमाकेदार टीजर देखकर फेंस के भी रोंगेटे खड़े होने वाले है, इसका पहला लुक काफी दमदार नजर आ रहा है, यह फिल्म काफी रोमांचका बताई जा रही है।

Vedaa John Abrahan टीजर में क्या है? खास

Vedaa फिल्म में तीज की शुरुआत Vedaa का किरदार निभाने वाले शरवरी वाघ के वॉइस ओवर से शुरू होती है। जिसमे शुरुआत में एक्ट्रेस एक पेशेवर मुक्केबाज बनने की तैयारी भी देखी जा सकती है। रोमांच से भरपूर इस फिल्म के टीजर में जॉन इब्राहिम और अभिषेक बनर्जी काफी दमदार लुक में नजर आ रहे है, यह फिल्म एक्शन और रोमांच से भरपूर नज़र आ रही है।

Vedaa John Abrahan Official Teaser Out
– Vedaa John Abrahan Official Teaser Out

इस फिल्म में जॉन इब्राहिम और अभिषेक बनर्जी दोनों ही एक दूसरे के खिलाफ लड़ते हुए देखे जा सकते हैं और यह फिल्म भरपूर एक्शन के साथ आने वाली है।

Read Also: Fateh Teaser Review Out, Release Date

Vedaa John Abrahan Official Teaser Out फिल्म की स्टोरी

हाल ही में 19 मार्च को ‘वेदा’ का टीजर जारी कर दिया गया है, जिसे लोगो ने काफी पसंद किया है, इसके साथ ही इसमें जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ एक्शन अवतार में दिखाई देंगे, Vedaa फिल्म की स्टोरी की बात की जाए तो इसमे वेदा विद्रोही बन सिस्टम के खिलाफ आवाज उठाते हुए नजर आयेगे, यह अपने हक की लड़ाई के लिए मुश्किलों से लड़ते हुए देखे जायेगे।

Vedaa फिल्म कब होगी रिलीज?

Vedaa John Abrahan Official Teaser Out
– Vedaa John Abrahan Official Teaser Out

वेदा’ में जॉन अब्राहम के साथ शरवरी वाघ, तमन्ना भाटिया और अभिषेक बनर्जी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे, आपको बता दे की, जॉन अब्राहम 2019 की एक्शन थ्रिलर ‘बाटला हाउस’ के बाद एक बार फिर निर्देशक निखिल आडवाणी के साथ काम कर रहे हैं। यह फिल्म 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।