Web Series Releasing on OTT Platform in June 2024 in Hindi: इस समय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई बड़ी-बड़ी फिल्में और वेब सीरीज सामने आ रही है, ऐसे में यदि आप भी जून के महीने में अलग-अलग वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं तो, आज हम आपको इस महीने होने वाली वेब सीरीज के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.
OTT पर जून में आने वाली फिल्मे और वेब सीरीज (Web Series Releasing on OTT Platform in June 2024 Update in India)
‘इश्क विश्क रिबाउंड‘ – Web Series Releasing on OTT Platform in June 2024
इस लिस्ट में सबबे पहले ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ 2003 की हिट फिल्म ‘इश्क विश्क’ आने वाली है, यह इसका सीक्वल है, जिसमें शाहिद कपूर और अमृता अरोड़ा ने काम किया है, इसे 21 जून, 2024 को रिलीज किया जायेगा, इसमें सीक्वल में पश्मीना रोशन, जिबरान खान, रोहित सराफ और नैला ग्रेवाल नजर आने वाले हैं। यह फिल्म कॉलेज लाइफ और रोमांस, दोस्ती और धोकहे पर बनी हुई है
मुंज्या – Web Series Releasing on OTT Platform in June 2024
फिल्म ‘मुंज्या’ 7 जून, 2024 को रिलीज होने जा रही है, इसमें शरवरी वाघ, मोना सिंह, सत्यराज और अभय वर्मा नजर आने वाले हैं। यह पहली भारतीय फीचर फिल्म है, जिसमें पूरे रनटाइम में एक पूर्ण-विकसित CGI प्राणी दिखाई देगा, यह फिल्म भारतीय संस्कृति में एक पौराणिक व्यक्ति मुंज्या पर बेस्ड है।
बड़े मियां छोटे मियां – Web Series Releasing on OTT Platform in June 2024
बड़े मियां छोटे मियां इस बार (Netflix) पर रिलीज होने वाली है, बड़े मियां छोटे मियां अब सिनेमाघरों के बाद इस बार काफी जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। इसे 6 जून को Netflix पर लाया जा रहा है, अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने सिनेमाघरों में कुछ खास बिजनेस नहीं किया था, लेकिन अब यह फिल्म एक बार फिर से दर्शकों का घरों में बैठकर ही मनोरंजन करने की कोशिश करते हुए देखी जा सकती है।
कोटा फैक्ट्री 3 – Web Series Releasing on OTT Platform in June 2024
जितेंद्र कुमार की ‘कोटा फैक्ट्री 3’ के तीसरे सीजन के साथ एक बार फिर से लोट रहे हैं। इस सीरीज का निर्माण सौरभ खन्ना ने किया था, जिसका निर्देशन राघव सुब्बू ने किया था और इसका निर्माण अरुणाभ कुमार ने किया था और इसे 2019 में TVF Play और YouTube पर लाया गया था जिसका तीसरा सीजन कोटा फैक्ट्री 3’जल्द ही आने वाला है. इसकी रिलीज की तारीख 20 जून, 2024 है, इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाने वाला है.
गुल्लक 4 – Web Series Releasing on OTT Platform in June 2024
गुल्लक 4′ एक बार फिर से सामने आ रहा है, जिसमें जमील खान, वैभव राज गुप्ता, गीतांजलि कुलकर्णी और हर्ष मायर एक बार फिर नजर आने वाले हैं, यह इसका चौथे सीजन है, हाल ही में रिलीज किए गए वीडियो में परिवार के बच्चों को उनकी बढ़ती आकांक्षाओं को दिखाया गया है। यह सीरीज 7 जून, 2024 को sony live पर रिलीज होगी।