Bajaj कर रहा है दुनिया की पहली CNG Bike लॉन्च, जानिए पूरी खबर…

From MD's Desk: कंपनी के एमडी राजीव बजाज ने मंगलवार को यह जानकारी दी है।

Biggest News: भारतीय कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) दुनिया की पहली CNG Bike लॉन्च करेगी।

Deadline of this Bike: कंपनी के एमडी के मुताबिक अगली तिमाही में यह बाइक लॉन्च करने वाली है।

Fuel Cost Half: बजाज ने कहा कि ईंधन की लागत और परिचालन लागत में 50% से 65% की कम हो जाएगी।

Eco-friendly: CNG प्रोटोटाइप में कार्बन डाई ऑक्साइड में 50%, कार्बन मोनोऑक्साइड में 75% और गैर-मिथेन हाइड्रोकाबॉन उत्सर्जन में 90% की कमी देखी गई।

New Pulsar: वित्त वर्ष 2025 की शुरुआत में 'अब तक की सबसे बड़ी पल्सर' भी लॉन्च करने जा रही है।

Bajaj's Electric Bikes: बजाज ऑटो इलेक्ट्रिक बाइक्स पर भी काफी काम कर रही है।