Bajaj Pulsar NS200 के डिजाइन और फीचर्स का खुलासा, देखिये क्या खास है

Engine Capacity: बजाज पल्सर ns200 में bs6 इंजन 199.5cc का है, जो 24.13 bhp और 18.74 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

Breaking System: आगे और पीछे दोनों डिस्क ब्रेक एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है।

Total weight of Bike: बजाज पल्सर ns200 बाइक का वज़न 159.5 किग्रा है.

Fuel Tank Capacity: बजाज पल्सर ns200 बाइक की फ्यूल टंकी की क्षमता 12 लीटर है।

Mileage of Bike: बजाज पल्सर ns200 बाइक की माइलेज 36 किमी प्रति लीटर का है.

Transmission: बजाज पल्सर ns200 बाइक का ट्रांसमिशन 6 स्पीड मैनुअल है. 

Bike price: सिंगल चैनल ABS वेरीएंट की क़ीमत 1,42,055 रुपए और ड्यूअल चैनल ABS की क़ीमत 1,50,591 रुपए है।